Satyaprem Ki Katha: क्या कार्तिक और कियारा की जोड़ी को किया फैंस ने पसंद? जानें रिएक्शंस  

Satyaprem Ki Katha: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं दोनों की जोड़ी को फैंस कितना पसंद कर रहे हैं। 

 
satyaprem ki katha movie  reactions

Satyaprem Ki Katha:कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)और कियारा आडवाणी (Kiara Advani)के फैंस लंबे समय से दोनों की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का इंतजार कर रहे थे। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 29 जून को रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की किरदारों और कहानी पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा को बहुत पसंद आई फिल्म

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा कर उनकी फिल्म की जमकर तारीफ की। सिद्धार्थ मल्होत्रा को मूवी सोशल मैसेज देने वाली लगी है। उन्होंने कियारा के साथ-साथ पूरी टीम की तारीफ की है।

लोगों को पसंद आ रही है फिल्म

फैंस के साथ-साथ मूवी कृटिक भी सत्यप्रेम की कथा फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है की फिल्म की कहानी बहुत सहजता से हमें अच्छा संदेश देती है। वहीं कुछ लोगों का ऐसा भी कहना है कि फिल्म की समयसीमा थोड़ी छोटी हो सकती थी। कियारा आडवाणी की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

जानें पहले दिन का क्लेक्शन

कार्तिक और कियारा की फिल्म ने पहले दिन 9.25 लाख की कमाई की है। हालांकि, अगर फिल्म के बज और कमाई को जोड़ कर देखा जाए, तो शायद यह फिल्म और भी अच्छा प्रदर्शन दे सकती थी। भूल भुलैया 2 और लव आज कल के बाद सत्यप्रेम की कथा अब कार्तिक आर्यनकी तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है।

इसे भी पढ़ेंःKiara Advani ने फिल्म 'फुगली' से रखा था बॉलीवुड में कदम, बेहद खास रहा है उनका करियर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP