गणतंत्र दिवस, भारत के इतिहास का बेहद महत्वपूर्ण दिन है। 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपने संविधान को लागू किया था, जिसने हमारे देश को एक पूर्ण गणराज्य बनाया। तब से इस खास दिन को हर भारतीय नागरिक गर्व और देशभक्ति के साथ मनाते आ रहे हैं। गणतंत्र दिवस भारत के लिए गौरवशाली इतिहास का उत्सव है, जिसे सरकारी और निजी कार्यालयों से लेकर हर छोटे बड़े शिक्षण संस्थानों में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में तो बच्चे तरह-तरह के देशभक्ति गानों पर एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देते हैं। अगर आपके बच्चे भी अपने स्कूल में डांस के जरिए देश के प्रति प्रेम को जाहिर करना चाहते हैं, तो यहां से कुछ सॉन्ग के आइडियाज ले सकते हैं। ये देशभक्ति गाने छात्रों के देशप्रेम को बढ़ाने के साथ-साथ सभी दर्शकों को भी भावुक और प्रेरित कर सकते हैं। यहां कुछ ऐसे शानदार गाने दिए गए हैं, जो परफॉर्मेंस के लिए एकदम बेस्ट हो सकते हैं। इन गानों पर आपके डांस को देख टीचर्स से लेकर ऑडियंस तक सभी खुश हो सकते हैं।
संदेशे आते हैं- फिल्म बॉर्डर की ये सॉन्ग रिपब्लिक डे पर परफॉर्मेंस देने के लिए बेहद दिलचस्प और भावुक कर देने वाले हो सकते हैं। दरअसल, यह गाना भारतीय सैनिकों के बलिदान और उनके परिवारों के प्रति उनकी भावना को बखूबी दर्शाता है।
मां तुझे सलाम- देशभक्ति पर ए.आर. रहमान का यह गाना काफी मशहूर है। स्कूल में डांस पेश करने के लिए यह काफी शानदार वकल्प हो सकता है। यह गाना पूरे जोश और देशभक्ति से भरा हुआ है, जो हर दिल को छू लेता है। ऐसे में आपके टीचर्स आपकी परफॉर्मेंस से खुश हो सकते हैं।
ये देश है वीर जवानों का- देशभक्ति और प्रेम से भरपूर इस सॉन्ग को भी आप रिपब्लिक डे के मौके पर अपना ऑप्शन बना सकते हैं। इस गाने पर डांस परफॉर्मेंस में भारत की विविधता और संस्कृति को खूबसूरती से दिखाया जा सकता है। इस तरह की परफॉर्मेंस ऑडिएंस का ध्यान आकर्षित कर सकती है।
जय हो- फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर का यह गाना युवाओं के जोश और ऊर्जा को मंच पर दिखाने का बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस गाने पर परफॉर्म कर आप अपने स्कूल के शिक्षकों और दोस्तों के पेरेंट्स का भी दिल जीत सकते हैं।
चक दे इंडिया- फिल्म चक दे इंडिया का यह गाना गणतंत्र दिवस पर परफॉर्म करने के लिए जबरदस्त हो सकता है। यह गाना टीमवर्क और ऊर्जा से भरा हुआ है और बच्चों के ग्रुप डांस परफॉर्मेंस के लिए शानदार रहेगा।
इंडिया वाले- फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का यह देशभक्ति सॉन्ग बच्चों की परफॉर्मेंस में जान डाल सकता है, क्योंकि यह गाना मॉडर्न टच के साथ गाया गया है, जो टीचर्स का ध्यान का आकर्षित कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- क्या Republic Day पर देखने जाना चाहती हैं परेड? इस तरह कर सकती हैं ऑनलाइन टिकट बुक
ऐ वतन मेरे वतन- फिल्म राजी का यह गाना भारतीय महिलाओं के त्याग और साहस को दर्शाता है, जो सोलो परफॉर्मेंस के लिए परफेक्ट है।
वंदे मातरम्- ए.आर. रहमान के इस गाने पर ग्रुप परफॉर्मेंस शानदार और जोश से भरा होगा। इस गाने में देश के लिए मर-मिटने का जो भाव है, वह परफॉर्मेंस में भावुकता ला सकता है। परफॉर्मेंस की शुरुआत या समापन के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनों को दें खास अंदाज में बधाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।