herzindagi
image

जब एक फिल्म के सेट पर रेखा-अमिताभ के बीच हुई थी जबरदस्त लड़ाई, गुस्से से लाल बिग बी ने किसकी वजह से जड़ दिया था रेखा को थप्पड़?

Amitabh-Rekha Kisse: अमिताभ-रेखा की ऑनस्क्रीन जोड़ी सुपरहिट रही है। दोनों जब भी परदे पर साथ नजर आए हैं, फैंस ने इन्हें खूब प्यार दिया है। रियल लाइफ में भी इनकी मोहब्बत के चर्चों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। रेखा आज भी इंटरव्यूज के दौरान कभी सीधे तो कभी घुमा-फिराकर अमिताभ का जिक्र कर देती हैं। क्या आपको पता है कि एक फिल्म के सेट पर दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई थी और खबरें थीं कि अमिताभ ने रेखा को थप्पड़ भी मार दिया था।
Editorial
Updated:- 2024-12-15, 08:00 IST

रेखा और अमिताभ बच्चन दो ऐसे नाम हैं, जो जब भी साथ में लिए जाते हैं, दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ, ऑफस्क्रीन अफेयर के चर्चे भी जरूर होते हैं। हाल ही में रेखा, कपिल शर्मा के शो में नजर आईं और यहां भी अमिताभ का कभी सीधे लफ्जों में तो कभी दबे अल्फाज में जिक्र जरूर हुआ। रेखा और अमिताभ की प्रेम कहानी मुकम्मल तो नहीं हो सकी लेकिन दोनों का रिश्ता इंडस्ट्री के गलियारों में एक वक्त पर खूब चर्चा में रहा और आज भी सोशल मीडिया पर, अवॉर्ड फंक्शन या किसी फिल्मी किस्से का जिक्र होते ही, अक्सर दोनों की कहानी हर किसी की जुबां पर आ जाती है। सिलसिला फिल्म में अमिताभ, रेखा और जया बच्चन साथ नजर आए थे और यह फिल्म काफी दिलचस्प रही थी। ऑनक्रीन रेखा और अमिताभ की जोड़ी कई फिल्मों में साथ नजर आई और दोनों की केमिस्ट्री ने हर बार ऑडियन्स का दिल जीता। लेकिन, क्या आपको पता है कि एक फिल्म के सेट पर दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई थी और किसी की वजह से अमिताभ ने रेखा को थप्पड़ भी मार दिया था। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

फिल्म 'लावारिस' के सेट पर अमिताभ ने जड़ दिया था रेखा को थप्पड़

rekha amitabh movies
यह किस्सा 80 के दशक का है। इसका जिक्र रेखा की लाइफ में लिखी गई बुक 'रेखा-द अनटोल्ड स्टोरी' में किया गया है। 80 के दशक में एक फिल्म के सेट पर किसी और की वजह से अमिताभ ने रेखा को थप्पड़ जड़ दिया था। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा जया बच्चन की वजह से हुआ था, तो आप गलत हैं। इस किस्से की मानें तो फिल्म लावारिस के सेट पर अमिताभ एक ईरानी डांसर नेल्ली के काफी करीब आ गए थे। जब ये खबरें रेखा तक पहुंची, तो वह लावारिस फिल्म के सेट पर पहुंच गईं और यहां उन्होंने अमिताभ से सीधा सवाल किया, जो सुन रही हूं क्यो वो सब ठीक है? इसके बाद, दोनों में काफी बहस हुई और उस वक्त स्टारडस्ट समेत और भी कई मैगजीन में तो यह तक छपा था कि गुस्से में अमिताभ ने रेखा को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के बाद, रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते में लंबे वक्त तक खटास रही थी।

यह भी पढ़ें- 'सिलसिला' के लिए जया बच्चन ने सिर्फ एक शर्त पर की थी 'हां', डरे हुए थे यश चोपड़ा और अमिताभ

रेखा अक्सर कुबूल करती हैं अमिताभ के लिए अपना प्यार

rekha amitabh kisse

 रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी भले ही पूरी नहीं हो पाई लेकिन रेखा अक्सर अमिताभ के लिए अपने प्यार का इजहार करती नजर आती हैं। सिमी ग्रेवाल के शो में भी उन्होंने खुलकर अमिताभ के लिए अपना प्यार कुबूला था। इसके अलावा भी कई मौकों पर रेखा ने दिल खोलकर अपनी मोहब्बत को कुबूला है।

 

यह भी पढ़ें- जब अमिताभ संग अपने रिश्ते को लेकर जया बच्चन ने किया था चौंकाने वाला खुलासा, बिग बी की 'गर्लफ्रेंड' का भी किया था जिक्र


आपको अमिताभ-रेखा की कौन-सी फिल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।