herzindagi
Jaya Bachchan and Amitabh Bachchan Love Story

जब अमिताभ संग अपने रिश्ते को लेकर जया बच्चन ने किया था चौंकाने वाला खुलासा, बिग बी की 'गर्लफ्रेंड' का भी किया था जिक्र

हाल ही में 'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने पर जया बच्चन का संसद में भड़कना सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच, चलिए उस इंटरव्यू की बात करते हैं जब जया बच्चन ने अमिताभ संग अपने रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा था। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-13, 16:47 IST

जया बच्चन आजकल सुर्खियों में बनी हुई हैं और इस बार चर्चा का विषय जया जी का पैपराजी पर भड़कना नहीं है, बल्कि, इस बार वह संसद में भड़क उठीं और भड़कने की वजह थी सभापति का उन्हें 'जया अमिताभ बच्चन' कहकर पुकारना। इस बात पर सदन में एक बार नहीं, बल्कि कई बार हंगामा हुआ और अंत में सभापति ने जया बच्चन को करारा जवाब भी दिया। खैर, इसी बीच जया बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। यह इंटरव्यू 'सिमी ग्रेवाल' शो का है और इस इंटरव्यू के दौरान, जया बच्चन ने अमिताभ संग अपने रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाली बातें कही थीं। इस इंटरव्यू में जया ने  बिग बी की 'गर्लफ्रेंड' का भी जिक्र किया था।

जब जया ने कहा था कि अमिताभ मेरे साथ नहीं हैं रोमांटिक

jaya bachchan and amitabh bachchan wedding

सिमी ग्रेवाल का शो एक वक्त पर काफी पॉपुलर था और फिल्मी जगत की लगभग सभी हस्तियां इस शो का हिस्सा बनी थीं। इसी शो में एक बार जया बच्चन और अमिताभ बच्चन पहुंचे थे। बातचीत के दौरान, सिमी ने अमिताभ बच्चन से पूछा था, "क्या वह खुद को रोमांटिक मानते हैं?" इसके जवाब में अमिताभ ने कहा था, "नहीं।" वहीं, जया ने इस पर हंसते हुए रिएक्शन दिया था, "मेरे साथ नहीं।" उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि अमिताभ बच्चन, कभी भी उनके लिए फूल या कुछ इस तरह का रोमांटिक लेकर नहीं आए।

बिग बी की गर्लफ्रेंड के बारे में भी की थी बात

इस बातचीत के दौरान जया बच्चन ने यह भी कहा था कि उनके लिए रोमांटिक होने का मतलब अपने पार्टनर के लिए, तोहफा लाना...फूल लाना...ये सब है। लेकिन, अमित जी ने कभी ऐसा नहीं किया। शायद उनकी कोई गर्लफ्रेंड होती, तो वह उसके लिए ऐसा करते। लेकिन, उन्होंने मेरे लिए नहीं किया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान, अमिताभ को शर्मीले स्वाभाव का बताया था।

यह भी पढ़ें- 'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने पर फिर नाराज हुईं जया बच्चन, सभापति ने भी आज दिया करारा जवाब

जया बच्चन ने डेटिंग के वक्त का भी किया था जिक्र

jaya amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 51 साल हो चुके हैं। दोनों साथ काम करते हुए, एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और फिर एक-दूसरे के हमसफर बने। जब सिमी ग्रेवाल ने शो के दौरान पूछा था कि क्या डेटिंग के वक्त भी अमिताभ कभी रोमांटिक नहीं हुए, तो जया ने कहा था, "हमने ज्यादा बात ही नहीं की थी। वी हार्डली स्पोक...वह मेरे साथ कभी रोमांटिक नहीं हुए।" 

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त

 

आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।