herzindagi
image

बॉलीवुड की यह सबसे महंगी फिल्म हुई थी बुरी तरह फ्लॉप, दो एक्ट्रेस के किसिंग सीन पर जमकर मचा था बवाल

साल 1983 में आई फिल्म 'रजिया सुल्तान' को बनाने में मेकर्स ने काफी पैसा लगाया था। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी और इसका असर पूरे बॉलीवुड पर हुआ था। इस फिल्म में हेमा मालिनी और परवीन बॉबी के बीच रोमांस दिखाया गया था।
Editorial
Updated:- 2024-11-20, 18:21 IST

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में आती हैं और चली जाती हैं। कुछ हिट होती हैं, तो कुछ फ्लॉप हो जाती हैं। लेकिन, कुछ फिल्मों से जुड़े किस्से बॉक्स ऑफिस के गलियारों में हमेशा के लिए चर्चा का विषय बन जाते हैं। साल 1983 में आई फिल्म रजिया सुल्तान उन्हीं चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जो यूं तो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी लेकिन फिल्म से जुड़ी कुछ बातों के चलते, आज भी गाहे-बगाहे इसे याद कर लिया जाता है। आजकल फिल्मों में बोल्ड सीन्स दिखाना, सेम सेक्स लव इंट्रेस्ट दिखाना काफी आम हो गया है। लेकिन, एक वक्त पर यह एक ऐसा मुद्दा था, जिसके बारे में बात नहीं की जाती थी। रजिया सुल्तान फिल्म का बजट उस समय में सबसे ज्यादा था पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी और इस चलते, आधा बॉलीवुड कर्जे में डूब गया था। इस फिल्म में हेमा मालिनी और परवीन बॉबी के बीच एक किसिंग सीन दिखाया गया था। इसे लेकर जमकर बवाल हुआ था। चलिए, आपको बताते हैं यह पूरा किस्सा।

फिल्म 'रजिया सुल्तान' हुई थी बुरी तरह फrazia sultan movie

साल 1983 में आई फिल्म रजिया सुल्तान को कमल अमरोही ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म का बजट उस समय के हिसाब से काफी ज्यादा था। लेकिन, फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। रजिया सुल्तान फिल्म असल में भारत की एकमात्र महिला मुस्लिम शासक रजिया सुल्तान की बायोपिक थी। इस फिल्म में हेमा मालिनी, परवीन बॉबी और धर्मेंद्र अहम रोल में थे। इसे बनाने में 3 साल से भी ज्यादा का समय लगा था और कई करोड़ रूपये खर्च हुए थे लेकिन फिल्म बुरी तरफ फ्लॉप हुई थी। यह उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी और मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदे थीं लेकिन यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी और फिल्म ने अपने बजट का लगभग 20 प्रतिशत पैसा ही कमाया था।

यह भी पढ़ें- 2024 Hit Movies: 2024 में इन बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रहा दबदबा, तीसरी वाली के दर्शक हुए दीवाने

परवीन बॉबी और हेमा मालिनी के किसिंग सीन पर मचा था बवाल

razia sultan movie controversy


इस फिल्म में परवीन बॉबी और हेमा मालिनी के बीच एक किसिंग सीन दिखाया गया था। इसे लेकर भी जमकर बवाल हुआ था। फिल्म के फ्लॉप होने की कई वजहें बताई गई थीं और इनमें से एक फिल्म का यह सीन भी था, जिसे लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। फिल्म में हेमा मालिनी यानी रजिया सुल्तान अपनी सहायिका खाकुन यानी परवीन बाबी के साथ करीबी रिश्ते में दिखाई गई थीं। यह नजदीकियां उस समय लोग हजम नहीं कर पाए थे और फिल्म को लेकर बहुत हंगामा भी हुआ था।

More For You

 यह भी पढ़ें- दिलीप कुमार ने क्यों दी थी गोविंदा को फिल्में छोड़ने की सलाह? चौंका देगी वजह

 आपको यह दिलचस्प किस्सा कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।