herzindagi
rani mukerji on veer zaara

वीर जारा के सेट पर शाहरुख की वजह से रानी मुखर्जी को पड़ी थी डांट, जानिए क्या था वो किस्सा

वीर जारा में प्रीति जिंटा के अलावा शाहरुख खान और रानी मुखर्जी दोनों मुख्य भूमिका में नजर आए थे। लेकिन सेट पर शाहरुख की वजह से रानी मुखर्जी को डांट खानी पड़ी थी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-31, 10:00 IST

रानी मुखर्जी की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में होती है। वह हर रोल को बेहद ही शिद्दत के साथ निभाती हैं, फिर चाहे एक चुलबुली लड़की का किरदार हो या फिर कोई सिंपल या सीरियस रोल हो, वह हर किरदार में एकदम फिट बैठती हैं। शायद यही कारण है कि रानी को फैन्स स्क्रीन पर देखना काफी पसंद करते हैं। चोपड़ा खानदान की बहू रानी मुखर्जी ने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रहीं । 

इन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म है वीर जारा। इस फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के प्रेम को बेहद ही खूबसूरती के साथ फिल्माया गया था। साथ ही, फिल्म में रानी मुखर्जी का एक छोटा सा किरदार था, लेकिन उन्होंने एक वकील के रूप में स्क्रीन पर गहरी छाप छोड़ी। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसने दुनिया भर में लगभग 100 करोड़ रुपये की कमाई की। इसे हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म में रानी मुखर्जी का किरदार थोड़ा सीरियस दिखाया गया है। परदे पर रानी मुखर्जी की एक्टिंग देखने लायक थी। लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी को डांट खानी पड़ी थी। तो चलिए जानते हैं कि क्या था वो किस्सा-

साल 2004 में हुई रिलीज 

veer zara

वीर जारा को बॉलीवुड की सफल फिल्मों में से एक माना जाता है। यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी। यश चोपड़ा की फिल्म वीर ज़ारा में जिस तरह प्यार को दिखाया गया था, उसने हर किसी को प्रभावित किया था। लेकिन इस फिल्म की रिलीज में हर शॉट को परफेक्ट दिखाने के लिए बहुत मेहनत की गई थी।

बार-बार हंस देती थीं रानी

Rani mukhrjee

जहां फिल्म में शाहरुख और प्रीति ने दो प्रेमियों की भूमिका निभाई थी, वहीं रानी शाहरुख की वकील की भूमिका में नजर आई थीं, जिसने उन्हें कई सालों बाद एक-दूसरे से मिलने में मदद की थी। चूंकि फिल्म की कहानी के अनुसार रानी और शाहरुख के किरदारों के बीच उम्र का काफी अंतर था। उनके रिश्ते को एक पिता और बेटी के रूप में दिखाया गया था। ऐसे में रानी और शाहरुख दोनों के लिए इसे निभाना काफी मुश्किल हो गया था, क्योंकि स्क्रीन पर वे हमेशा एक कपल के रूप में दिखाई दिए थे। फिल्म चलते-चलते से लेकर कभी अलविदा ना कहना, कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्मों में वे एक-दूसरे के प्यार में थे। ऐसे में जब रानी ने किंग खान को सफेद बालों में देखा तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। इतना ही नहीं, उन्हें देखने के बाद शाहरुख भी हंस पड़ते थे। (फ्लोप फिल्में)

इसे भी पढ़ें: कभी झूठ बोलकर करते थे मॉडलिंग, आज हैं सफल एक्टर जानिए सिद्धार्थ मल्होत्रा के स्ट्रगल पीरियड की कहानी

शॉट लेना हुआ मुश्किल

Rani mukhrjee movie

चूंकि रानी और शाहरुख को स्क्रीन पर सीरियस दिखना था, लेकिन वे बार-बार हंस पड़ते थे तो शॉट लेना काफी मुश्किल हो रहा था। जब ऐसा बार-बार हुआ तो फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा अपना आपा खो बैठे और सेट पर सबके सामने रानी को डांट लगाई। इसके बाद, शाहरुख और रानी थोड़ा सीरियस हो गए और अगला शॉट एकदम सही शूट हुआ। स्क्रीन पर उनकी एक्टिंग लाजवाब थी। (एमी विर्क का करियर)

इसे भी पढ़ें: उरी से लेकर A Thursday तक, ये हैं यामी गौतम की बेहतरीन फिल्में

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।