बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कल शादी के बंधन में बंध गई हैं। रकुल ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ गोवा में सात फेरे लिए। रकुल प्रीत सिंह पिछले 10 सालों से बॉलीवुड में हैं। जहां एक तरफ जैकी एक्टिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और उन्होंने प्रोडक्शन का रुख किया।वहीं, दूसरी तरफ रकुल ने इंडस्ट्री में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है। उनकी एक्टिंग, खूबसूरती और फिटनेस के चर्चे हर जगह होते हैं और उनकी झोली में कई हिट फिल्में भी हैं। रकुल ने हिन्दी फिल्मों के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी काम किया है। चलिए आपको बताते हैं कि बॉलीवुड में रकुल के नाम कौन सी हिट फिल्में हैं, जिन्होंने उनका करियर बनाया और फैंस के दिलों में उनके लिए खास जगह बनाई।
दे दे प्यार दे
अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह की यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी थी। इस फिल्म में रकुल अपने से लगभग दोगुने उम्र के इंसान के साथ प्यार कर बैठती हैं। दोनों की लव स्टोरी फिर क्या टर्न लेती है, अजय देवगन की एक्स वाइफ तब्बू का इसमें क्या रोल रहता है और किस तरह यह लव स्टोरी अपने मुकाम पर पहुंचती है, इस फिल्म की कहानी इस सब के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म हिट रही थी।
मरजावां
इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल था लेकिन फिल्म में रकुल के काम ने काफी तारीफें बटोरी थीं। हालांकि, इस फिल्म की कहानी रघु और जोया यानी सिध्दार्थ और तारा सुतारिया के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन रकुल ने अपने साइड रोल से सभी को इम्प्रेस किया था।
कठपुतली
इस फिल्म को जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया था। सुपरस्टार अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह स्टारर इस साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म को हालांकि क्रिटिक्स ने मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था लेकिन ओटीटी पर इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म 26.9 मिलियन व्यूज के साथ 2022 में हॉटस्टा पर सबसे ज्यादा स्ट्रीम की जाने वाली फिल्म थी।
यह भी पढ़ें- पहली मुलाकात से लेकर इजहार-ए-मोहब्बत तक, ऐसे शादी तक पहुंची जैकी भगनानी-रकुल प्रीत सिंह की लव स्टोरी
छतरीवाली
रकुल प्रीत सिंह की यह फिल्म सेक्स एजुकेशन पर बनी थी और जी5 पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रकुल के काम ने दर्शको को खूब इम्प्रेस किया था। फिल्म कंडोम के इस्तेमाल की अहमियत की समझाती है रकुल ने इस गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म को शानदार अभिनय किया था।
रकुल प्रीत सिंह के खाते में अभी तक कोई सुपरहिट हिन्दी फिल्म नहीं है और उनकी किसी बॉलीवुड फिल्म ने अभी तक 100 करोड़ क्लब में एंट्री भी नहीं की है। उनकी कौन सी फिल्म आपकी फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों