herzindagi
dono film

Dono Film Teaser: जानें राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की फिल्म क्यों है खास

Dono Film Teaser: सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी&nbsp; पलोमा ठकेरिया 'दोनो' फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन ने बनाया है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-25, 14:26 IST

Dono Film Teaser: सनी देओल और पूनम ढिल्लों के सक्सेसफुल करियर के बाद उनके बच्चे भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। राजवीर देओल और  पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म दोनो का टीजर आउट हो चुका है। इस फिल्म में हमें नए चेहरों के साथ एक खास प्रेम कहानी देखने के लिए मिलेगी। आइए जानते हैं दोनों फिल्म (Dono Film) के टीजर में क्या है खास। 

दोनो फिल्म का टीजर (Dono Film Teaser) 

  • दोनो फिल्म का टीजर फैंस के बीच आ चुका है। यह फिल्म सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या के निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है। 
  • फिल्म के टीजर में राजवीर देओल और  पलोमा ठकेरिया रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर देखने के बाद एक बात तो साफ है कि इस फिल्म की कहानी में आपको देव और मेघना की एक लव स्टोरी देखने के लिए मिलेगी, जो अपने फ्रेंड्स की शादी के दौरान मिले हैं। 
  •  टीजर के शुरुआत में सुनाई दे रहा रिजेक्श से डर लगने वाला डॉयलोग सुनकर लगता है कि देव और मेघना की जोड़ी से युवा पीड़ी ज्यादा रिलेट कर पाएगी। 
  • कुल मिलाकर देखें, तो टीजर में फिल्म की स्टोरीलाइन काफी अच्छी लग रही है। पूरी फिल्म की कहानी को कैसे फिल्माया जाएगा, फैंस ये देखने का इंतजार कर रहे हैं। 
  • यह फिल्म जल्द ही थिएटर में रिलीज होगी। 

इसे भी पढ़ेंः कौन हैं सनी देओल की समधन चिमू आचार्य? जानें उनके बारे में

दोनो फिल्म के पोस्टर को किया था फैंस ने पसंद 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

कल सनी देओल ने खुद दोनो फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था, जिसके कमेंट सेक्शन में सभी ने राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया को बधाई दी। फिल्म की कहानी कैसी होगी और स्टार किड्स एक्टिंग करने में कितने सफल हो पाते हैं, यह देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

इसे भी पढ़ेंः Dono: सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज, पूनम ढिल्लों की बेटी से करेंगे डेब्यू

दोनों फिल्म के टीजर के सोशल मीडिया रिएक्शन

दोनो फिल्म के टीजर को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सभी नई जोड़ी और नयी लव स्टोरी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।