Dono: सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज, पूनम ढिल्लों की बेटी से करेंगे डेब्यू

सनी देओल के बेटे भी अब हिरो बनने के लिए तैयार है। राजवीर देओल राजश्री प्रोडक्शन से बनी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। 

 

rajveer deol and paloma thakeria debut with film dono

सनी देओल ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह आज भी बड़े पर्दे पर एक्टिव है। सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है। वो राजश्री प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म दोनों से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। इस फिल्म को फास्ट पोस्ट आउट हो गया है।

'दोनों' का पोस्टर है खास

इस फिल्म में पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा राजवीर देओल के साथ नजर आने वाले हैं। पूनम ढिल्लों की तरह ही उनकी बेटी भी बेहद खूबसूरत है। यह फिल्म पलोमा के लिए भी डेब्यू फिल्म है। राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म 'दोनों' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्ट में समुद्र के किनारे राजवीर देओल और पलोमा बैठे नजर आ रहे हैं।

सनी देओल ने शेयर किया पोस्टर

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी साक्षा की- उनके बेटे 'दोनों' का पोस्टर अब डेब्यू करने वाले हैं। इसके साथ ही एक्टर ने इस बात की जानकारी भी साक्षा की है कि 25 जुलाई को इस फिल्म का टीजर रिलीज होगा।

इसे भी पढ़ें-बेहद खास है सनी देओल और बॉबी देओल का रिश्ता, आप भी देखें ये वीडियोज

फैंस को पसंद आया 'दोनों' का पोस्टर

इसके इस पोस्ट पर सनी देओल के फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है कि- 'राजवीर देओल जी का बॉलीवुड मैं स्वागत है हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि राजवीर देओल जी बॉलीवुड के बहुत बड़े सुपरस्टार बने' वहीं सभी लोग सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की इस फिल्म का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे है।

इसे भी पढ़ें-इन बिग स्टार्स के साथ हो चुका है सनी देओल का पंगा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP