5 Bollywood films remake of korean movies: फिल्म मेकर्स दर्शकों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग जोनर की कहानियां लेकर आते रहते हैं। इसमें से कई फिल्मों को देखकर ऐसा लगता है कि इस स्टोरी लाइन किसी दूसरी फिल्म से मिल रही है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐसी फिल्में हैं, जो कहानी साउथ फिल्मों की रीमेक हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कोरियन फिल्मों की रीमेक है।
सलमान खान की फिल्म 'राधे' कोरियन फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई कोरियाई फिल्म 'द आउटलॉज' की रीमेक है। हालांकि राधे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। बता दें कोरियन फिल्म द आउटलॉज एक आर-रेटेड क्राइम एक्शन-थ्रिलर थी, जो कि सुपर डुपर हिट साबित हुई और साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कोरियाई फिल्मों में से एक बन गई।
साल 2013 में रिलीज हुई कोरियन फिल्म 'मोंटेज' पर आधारित बॉलीवुड फिल्म 'टी3एन' में अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन जैसे दिग्गज अभिनेताओं मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अच्छा प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें-दिल संभाल कर बैठें! अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा एक्शन का धमाल,देखें रिलीज लिस्ट
बॉलीवुड फिल्म 'आवारापन' कोरियाई फिल्म 'ए बिटरस्वीट लाइफ' की रीमेक है। हालांकि आवारापन बॉक्स ऑफिस कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। कोरियाई फिल्म एक हिटमैन की कहानी है, जिसे अपने बॉस की मालकिन पर नजर रखनी होती है। काम के दौरान, उसे पता चलता है कि बॉस उसका शोषण कर रहा है और वह उसे बचाने का फैसला करता है। फिल्म आवारापन में इमरान हाशमी, बिलाल और राजा डी बिलाल जैसे कई किरदारों ने काम किया था।
रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'बर्फी' कोरियाई फिल्म 'लवर्स कॉन्सर्टो' की रीमेक है। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था।
साल 2014 में रिलीज हुई कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' से प्रेरित होकर बॉलीवुड फिल्म 'भारत' बनाई गई थी। बता दें कोरियाई फिल्म में देशभक्ति और राष्ट्रवाद पर जोर दिया, जिसमें 1950 से 2010 तक दक्षिण कोरिया के इतिहास को दर्शाया गया है।
कोरियाई फिल्म 'आई सॉ द डेविल' की बॉलीवुड रीमेक एक विलेन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। कोरियाई फिल्म थ्रिलर अपने खूनी दृश्यों के कारण हिट रही, जिसमें कट्टर हिंसा को दिखाया गया था, दूसरी ओर, एक विलेन एक बेहद बॉलीवुड रोमांटिक थ्रिलर थी।
साल 2012 कोरियन फिल्म 'मास्करेड' से प्रेरित होकर बनी बॉलीवुड फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' बनाई गई थी। बॉलीवुड रीमेक में सलमान खान और सोनम कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे।
इसे भी पढ़ें-15 किलो के गहने पहने, खूब आईं चोटें...उर्मिला मातोंडकर का इस गाने के शूट में छिल गया था शरीर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।