90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उर्मिला मातोंडकर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के लिए खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उर्मिला अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक ले रही हैं। लेकिन आज हम एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं, बल्कि उनकी एक फिल्म से जुड़ा किस्सा आपसे शेयर करने जा रहे हैं।
उर्मिला मातोंडकर की फिल्म चाइना गेट साल 1988 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी, लेकिन इसका छम्मा-छम्मा गाना सुपरहिट हुआ था। छम्मा-छम्मा गाने में उर्मिला मातोंडकर ने ऐसे जबरदस्त मूव्स दिखाए थे, जिसने लाखों-करोड़ों को अपना दीवाना बना लिया था। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि इस गाने के शूट के दौरान एक्ट्रेस को खूब चोटें आई थीं।
छम्मा-छम्मा गाने में पहनी थी 15 किलो के गहने
उर्मिला मातोंडकर ने रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में अपनी फिल्म चाइना गेट से जुड़ा किस्सा शेयर किया था। एक्ट्रेस का कहना था कि इस फिल्म में उन्होंने बंजारा लुक कैरी किया था, जिसके लिए बहुत सारी जूलरी पहनी थी। उर्मिला मातोंडकर ने यह भी बताया था कि जब वह छम्मा-छम्मा गाने के लिए फोटो सेशन करा रही थीं, तो उनसे राजकुमार संतोषी ने पूछा भी था कि जूलरी कुछ ज्यादा नहीं है। तब एक्ट्रेस ने कह दिया कि यह बंजारा लुक के लिए जरूरी है, लेकिन शूटिंग के समय उन्हें अफसोस हुआ।
इसे भी पढ़ें: इस फेमस डायरेक्टर की पत्नी के कारण उर्मिला का हो गया था करियर बर्बाद
छम्मा-छम्मा के लिए पहने 5 किलो का लहंगा
उर्मिला मातोंडकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने छम्मा-छम्मा सॉन्ग की शूटिंग में 15 किलो की भारी-भरकम जूलरी पहनी थी। सिर्फ जूलरी ही नहीं, एक्ट्रेस ने 5 किलो का लहंगा भी पहना था। उर्मिला का कहना था कि उन्होंने बंजारन का किरदार निभाया था और इस रोल को अच्छे से करने के लिए उन्होंने इतनी हैवी जूलरी पहनने का फैसला लिया था।
शूटिंग के समय लगीं खूब चोटें
उर्मिला मातोंडकर ने छम्मा-छम्मा की शूटिंग के समय कानों में भारी-भरकम झुमके पहने थे। इसकी वजह से उनके कान जख्मी हो गए थे। कान के साथ-साथ झुमकों की वजह से चेहरे पर भी खूब चोट आई थी। क्योंकि जब वह चेहरा घूमाती थीं तो झुमके उन्हें चेहरे पर जोर-जोर से तमाचों की तरह लगते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उर्मिला मातोंडकर को छम्मा-छम्मा के बाद पूरे शरीर पर खूब खरोंच-चोटें थीं और वह रोई भी थीं।
उर्मिला मातोंडकर की पर्सनल लाइफ
उर्मिला मातोंडकर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2016 में मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। उर्मिला के पति मोहसिन एक कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल हैं और दोनों की मुलाकात फेमस फैशन डिजाइनर और कॉमन फ्रेंड मनीष मल्होत्रा की वजह से हुई थी।
इसे भी पढ़ें: जानें क्यों बर्बाद हो गया था उर्मिला मातोंडकर का करियर, 90 के दशक में दी थी कई हिट फिल्में
रिपोर्ट्स की मानें तो मोहसिन अख्तर मीर ने साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म इट्स अ मैन्स वर्ल्ड से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद, वह लक बाय चांस, बीए पास और मुंबई मस्त कलंदर जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए।
उर्मिला मातोंडकर की फिल्में
उर्मिला मातोंडकर ने शेखर कपूर की फिल्म मासूम से बतौर चाइल्ड एक्टर डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने अपने करियर में रंगीला, जुदाई, अफलातून, छोटा चेतन, सत्या, चाइना गेट, खूबसूरत, जंगल, प्यार तूने क्या किया, भूत, एक हसीना, नैना, मैंने गांधी को नहीं मारा, आग, कर्ज, ईएमआई, अजूबा और ब्लैकमेल जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उर्मिला मातोंडकर साल 2024 में तिवारी वेब सीरीज से ओटीटी डेब्यू भी कर चुकी हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों