फिल्म ‘रंगीला’ वो हित फिल्म जिसमें उर्मिला मातोंडकर, आमिर खान और जैकी श्रॉफ थे। ये फिल्म जहां हिट साबित हुई तो वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की। इस फिल्म की वजह से जहां आमिर और जैकी को नयी पहचान मिली तो वहीं इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के ऊपर से फ्लॉप का टैग भी हट गया लेकिन, क्या आपको पता हैं कि इस फिल्म के लिए उर्मिला मातोंडकर के साथ एक्टर आमिर खान और जैकी श्रॉफ पहली पसंद नहीं थे। इस आर्टिकल में हम आपको इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं कैसे र्मिला मातोंडकर, आमिर खान और जैकी श्रॉफ को ये फिल्म मिली और इससे पहले किस एक्टर को इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए चुना गया था।
इन एक्टर को हुई ये फिल्म ऑफर
राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म रंगीला में उर्मिला मातोंडकर ने एक्ट्रेस बनने को सपना देखने वाली लड़की के रोल निभाया। एक्टर आमिर खान इस फिल्म में टपोरी बने थे और जैकी श्रॉफ ने फिल्म में एक स्टार का किरदार निभाया लेकिन शुरुआत में इन तीनों स्टार की जगह इस फिल्म के लिए किसी को एक्टर को ये फिल्म ऑफर हुई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर की जगह पहले श्रीदेवी और रवीना टंडन को चुना गया था लेकिन बाद में इस फिल्म के लिए उर्मिला को चुन लिया गया। इसी के साथ ये भी कहा जाता है कि फिल्म में द्रोही में उर्मिलाने अच्छा काम किया था और इस वजह से ही राम गोपाल वर्मा ने उन्हें इस रोल के लिए चुना।
एक्टर ने इस वजह से ठुकरा दी फिल्म
वहीं आमिर खान के किरदार के लिए शाहरुख को चुना गया था लेकिन शाहरुख खान फिल्म में टपोरी का रोल नहीं करना चाहते थ। और आखिर में इस फिल्म के लिए आमिर खान को चुन लिया गया और उन्होंने इस फिल्म में एक टपोरी का रोल किया।वहीं जैकी श्रॉफ के रोल के लिए सलमान खान को चुना गया था लेकिन एक्टर ने कुछ न कुछ बहाना करके इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। वहीं इसके बाद इस फिल्म के सपोर्टिंग रोल के लिए जैकी श्रॉफ को चुना गया।
यह फिल्म 8 सितंबर, 1995 को रिलीज हुई और दर्शकों को उर्मिला मातोंडकर, आमिर खान और जैकी श्रॉफ की एक्टिंग पसंद आई। वहीं ये फिल्म जबरदस्त हिट रही और इस फिल्म ने 30 करोड़ तक का बिजनेस किया।
इसे भी पढ़ें :वो कौन-सी फिल्म थी जिसके रिलीज होने के बाद ऋषि कपूर हो गए थे डिप्रेस्ड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit : Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों