herzindagi
raveena tandon career

मशहूर फैमिली से होने के बाद भी काम मिलने में हुई थी दिक्कत, रवीना टंडन ने शेयर की स्ट्रगल स्टोरी

रवीना टंडन ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में अब खुलकर बात की है। चलिए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या कहा है।   
Editorial
Updated:- 2024-03-14, 14:21 IST

रवीना टंडन के अदाओं पर आज भी फैंस फिदा है। एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी कई फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। अपने जमाने की अभिनेत्री काफी प्रसिद्ध अभिनेत्री थी। वह आज भी बड़े पर्दे पर नजर आती हैं। 

रवीना टंडन की अपकमिंग प्रोजेक्ट 

What are some dark secrets of Raveena Tandon

90 की दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन अब भी बड़े पर्दे पर एक्टिव रहती हैं। वह ओटीटी पर भी 'अरण्यक' से डेब्यू किया था। रवीना टंडन अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने कुछ खास खुलासा किया है। 

रवीना टंडन ने बताया स्ट्रगल स्टोरी

know all about raveena tandon love affairs

फेमस फिल्म प्रोड्यूसर रवि टंडन की बेटी होने के बाद ही शुरुआती दिनों में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। वह कहती हैं कि- इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं था। उन्होंने खुद के लिए रास्ता बनाया था। वह कहती हैं शुरुआत से वह एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहती थी। हालांकि एक फेमस ब्रांड के ऐड में उन्हें काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में आने का फैसला किया। 

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों रवीना टंडन ने बच्चे को सेट से निकाल दिया था बाहर, जानें किस्सा

रवीना टंडन के पास होते थे 1 रुपये

जूम को दिए इंटरव्यू में रंवीना टंडन कहती है कि- मुझे फिल्मों में काम करने का मौका अपनी मेहनत से मिली है। मेरे पिता ने मुझे केवल यह बताया है कि क्या गलत है और क्या सही है। गलत चीजों से अलग कैसे रहना है। इसके अलावा मैंने अपना करियर खुद से बनाया है। वह आगे कहती हैं कि- शुरुआती दिनों में मेरे पास यात्रा करने के लिए केवल 1 रुपये होते थे। सभी को पैसो के लिए मेहनत करनी होती है। कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलते हैं। 

इसे भी पढ़ें: इन अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है रवीना टंडन का नाम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 Image credit- Instagram

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।