रवीना टंडन के अदाओं पर आज भी फैंस फिदा है। एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी कई फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। अपने जमाने की अभिनेत्री काफी प्रसिद्ध अभिनेत्री थी। वह आज भी बड़े पर्दे पर नजर आती हैं।
रवीना टंडन की अपकमिंग प्रोजेक्ट
90 की दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन अब भी बड़े पर्दे पर एक्टिव रहती हैं। वह ओटीटी पर भी 'अरण्यक' से डेब्यू किया था। रवीना टंडन अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने कुछ खास खुलासा किया है।
रवीना टंडन ने बताया स्ट्रगल स्टोरी
फेमस फिल्म प्रोड्यूसर रवि टंडन की बेटी होने के बाद ही शुरुआती दिनों में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। वह कहती हैं कि- इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं था। उन्होंने खुद के लिए रास्ता बनाया था। वह कहती हैं शुरुआत से वह एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहती थी। हालांकि एक फेमस ब्रांड के ऐड में उन्हें काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में आने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें:आखिर क्यों रवीना टंडन ने बच्चे को सेट से निकाल दिया था बाहर, जानें किस्सा
रवीना टंडन के पास होते थे 1 रुपये
जूम को दिए इंटरव्यू में रंवीना टंडन कहती है कि- मुझे फिल्मों में काम करने का मौका अपनी मेहनत से मिली है। मेरे पिता ने मुझे केवल यह बताया है कि क्या गलत है और क्या सही है। गलत चीजों से अलग कैसे रहना है। इसके अलावा मैंने अपना करियर खुद से बनाया है। वह आगे कहती हैं कि- शुरुआती दिनों में मेरे पास यात्रा करने के लिए केवल 1 रुपये होते थे। सभी को पैसो के लिए मेहनत करनी होती है। कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें:इन अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है रवीना टंडन का नाम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करेंImage credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों