उर्मिला मातोंडकर को बॉलीवुड में रंगीला गर्ल के नाम से जाना जाता है। उर्मिला ने साल 1977 मंे बी आर चोपड़ा की फिल्म कर्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म रंगीला ने उर्मिला के करियर को नई उड़ान दी। यहां तक कि इस फिल्म के बाद से ही उर्मिला को रंगीला गर्ल भी कहा जाने लगा था। हिन्दी के अलावा उन्होंने अन्य भाषाओं जैसे मलयालम, मराठी और तेलुगू आदि में भी काम किया। रंगीला के अलावा उर्मिला सत्या, जुदाई व मासूम आदि कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आई थी।
उर्मिला मातोंडकर शुरुआत में फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं, वहीं बाद में लीड एक्ट्रेस के रूप में उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई। साल 1995 में उर्मिला की ब्लॉकबस्टर मूवी रंगीला का डायरेक्शन राम गोपाल वर्मा ने किया था। उनकी यह फिल्म उर्मिला के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। यहां तक कि इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। लेकिन क्या आपको पता है कि राम गोपाल वर्मा की पत्नी के कारण ही उर्मिला के करियर पर नेगेटिव असर पड़ा था। तो चलिए जानते हैं कि क्या था वो किस्सा-
जब उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला सुपरहिट रही तो ऐसे में उर्मिला और राम गोपाल वर्मा दोनों ही एक-दूसरे के साथ अधिक से अधिक काम करना चाहते थे। इसलिए, उर्मिला लगभग हर फिल्म में साथ काम करने लगे। उन दोनों ने एक साथ 13 फिल्मों में काम किया।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन हसीनाओं को हो गया था डायरेक्टर से प्यार
जब राम गोपाल और उर्मिला मातोंडकर एक साथ फिल्मों में काम करने लगे तो इससे उनके बीच नजदीकियां काफी बढ़ने लगी थी। हालांकि, दोनों ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर इसे स्वीकारा नहीं। लेकिन राम गोपाल वर्मा के कारण ही उर्मिला मातोंडकर को बहुत ही परेशानी होने लगी। वास्तव में राम गोपाल वर्मा के कारण उर्मिला ने अन्य कई डायरेक्टर के साथ काम करने से मना कर दिया, क्योंकि राम गोपाल वर्मा की इंडस्ट्री में बहुत से लोगों से बनती नहीं थी।
उर्मिला मातोंडकर के लिए रंगीला फिल्म यकीनन एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। लेकिन इसके अलावा भी उर्मिला ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। जैसे 1997 में आई फिल्म जुदाई के लिए उन्हें सपोर्टिंग रोल में बेहद सराहा गया। इसके अलावा, सत्या से लेकर चाइना गेट के आइटम नंबर छम्मा छम्मा में भी उनकी एक्टिंग और डांसिंग को लोगों ने काफी पसंद किया। इस तरह अपने एक्टिंग स्किल्स के दम पर उन्होंने अपार सफलता हासिल की।
इसे भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर से लेकर हेमा मालिनी तक बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस बनीं पॉलिटिशियन
ऐसा कहा जाता है कि राम गोपाल वर्मा उर्मिला को काफी पसंद करने लगे थे। लेकिन जब यह बात राम गोपाल की पत्नी रत्ना को पता चली तो उन्हें यह नागवार गुजरा। उन्हें राम गोपाल वर्मा का झुकाव किसी अन्य महिला से मंजूर नहीं था। यही कारण था कि रत्ना उर्मिला को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी। यहां तक कि इसके कारण बहुत हंगामा भी हुआ और राम गोपाल वर्मा की पत्नी रत्ना ने एक बार ने रंगीला गर्ल उर्मिला पर हाथ भी उठाया था। इस वाकये का सीधा असर उर्मिला की इमेज और करियर पर पड़ा। इसके बाद, धीरे-धीरे उन्होंने फिल्में करना काफी कम कर दिया। वहीं दूसरी ओर, राम गोपाल और रत्ना भी एक-दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो गए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।