Prabhas Movie Salaar Trailer: शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की मूवी सालार को देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले लोगों ने सालार पार्ट 1 सीजफायर के ट्रेलर को बहुत पसंद किया था। आज सालार मूवी का एक और धमाकेदार ट्रेलर आउट को गया है। एक बात तो तय है कि सालार फिल्म लाकर प्रभास एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने वाले हैं।
Goosebumps Overloaded 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥#SalaarReleaseTrailer#Salaar#Prabhas𓃵#SalaarCeaseFireOnDec22pic.twitter.com/HripAlxLkI
— Adheera (@adheeraeditz) December 18, 2023
प्रभास की सालार फिल्म का ट्रेलर 2 (Salaar Trailer 2)
सालार फिल्म का ट्रेलर 2 आउट हो गया है। लगभग 2.5 मिनट के ट्रेलर में फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प नजर आ रही है। प्रभास के एक्शन को देख कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म कई सारे रिकॉर्ड बना सकती है। कुछ ही मिनटों के अंदर ट्रेलर की फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं और खूब पसंद की जा रही हैं।
Can't wait to witness a world of action and violence like we've never seen before. #SalaarReleaseTrailer 🔥🔥 pic.twitter.com/Xw8chRUSMW
— DeviL PaSha 🚬 (@iBeingAli_Pasha) December 18, 2023
प्रभास के साथ-साथपृथ्वीराज सुकुमारन भी इस ट्रेलर में दमदार दिखाई दे रहे हैं। एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म की शूटिंग की भी फैंस बहुत तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि सालार फिल्म 22 दिसंबर को हिंदी समेत अन्य भाषा में रिलीज हो रही है।
इसे भी पढ़ेंःक्या सालार बचा पाएगी प्रभास का डूबता करियर? इस दिन होने वाली है थियेटर्स में रिलीज
Watched 4-5 times on repeats
— Shyam (@DhonifiedRebel) December 18, 2023
Literally happy tears seeing Rebelstar on screen like that 😍😍
Ennallaindo ilanti presence and action only possible for him alone Arachakam🥵#SalaarReleaseTrailerpic.twitter.com/7VzaRBNJA5
सालार फिल्म में कौन-कौन है?
15min to go🥵🥵🥵🥵#Prabhas#SalaarReleaseTrailer#Salaarpic.twitter.com/KOwM4hW53A
— Vikramaditya (@vickyvvs4) December 18, 2023
प्रभास के साथ-साथ सालार फिल्म में जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य रोल में जनर आएंगे। वहीं, प्रभास के अपोजिट इस फिल्म में श्रुति हासन दिखेंगी। फैंस का कहना है कि सालार फिल्म 'केजीएफ' और 'बाहुबली' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
#Prabhas's Most awaited #SalaarReleaseTrailer Releasing in 45 Mins💥
— Hail Prabhas (@HailPrabhas007) December 18, 2023
How's the Josh Rebels??#StormIsComing 🔥🔥 pic.twitter.com/HvBFtAUBge
सालार फिल्म का बजट
बता दें कि 400 करोड़ के बजट में बनी सालार फिल्म साल 2023 की धमाकेदार फिल्म हो सकती है। रिलीज से पहले भी फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत ज्यादा है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों