Panchayat Season 4 Review: फुलेरा गांव की कहानी और राजनीति ने इंडियन ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया है। यही वजह है कि पंचायत वेब सीरीज के एक या दो नहीं, बल्कि चार सीजन बन गए हैं। जी हां, पंचायत वेब सीरीज के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और इस साल की मच अवेटेड पंचायत 4 ओटीटी पर आ गई है। पंचायत 4 का लोगों को लंबे समय से इंतजार था, ऐसे में सीरीज के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आते ही फैंस ने इसके चर्चे सोशल मीडिया पर शुरू कर दिए हैं।
अगर आप भी जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक स्टारर पंचायत 4 देखने का प्लान कर रही हैं तो रुक जाइए और पहले उन चार चीजों के बारे में जान लीजिए जो इस बार अलग देखने को मिलने वाली हैं। पंचायत 4 में ऐसी कई चीजें हैं जो पिछले तीनों सीजन से अलग हैं। आइए, यहां जानते हैं वह 4 चीजें कौन-सी हैं?
पंचायत सीजन 4 के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर कई तरह के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। इन्हीं रिएक्शन्स में कुछ ऐसे भी हैं जिसमें लोगों को पंचायत 4 में कॉमेडी का तड़का कम नजर आ रहा है। एक X यूजर ने लिखा, पंचायत 4 में स्ट्रांग परफॉर्मेंस है, इमोशनली रिच स्टोरीलाइन है, लव एंगल एक अच्छा टच है। लेकिन, कई हिस्सों में बोर होने लगते हैं, अगर पिछले सीजन से कमपेयर किया जाए। इस बार कॉमेडी कम है और ऐसा लगता है कि कहानी खींची गई है।
#PanchayatSeason4 Review:-
— 💤𝑺𝒂𝒏𝒋𝒂𝒚💤 (@SRKzSanjay) June 23, 2025
(+):
✔️ Strong performances
✔️ Emotionally rich storyline
✔️ Love angle adds a nice touch 👀👌
(-):
⚠️ Feels boring in some parts, especially when compared to previous seasons..
⚠️Less comedy this time
⚠️Story feels dragged🥲...
My Rating :- 3.75/5 🌟 pic.twitter.com/LFB8OqLHOT
पंचायत के तीनों सीजन में हमने देखा कि जितेंद्र कुमार यानी सचिव जी और रिंकी के बीच पहले दोस्ती होती है और फिर उनकी लव स्टोरी थोड़ी बहुत ट्रैक पर चढ़ती दिखाई देती है। लेकिन, सीजन 4 से फैंस को ऐसी उम्मीद थी कि उनके बीच लव एंगल देखने को मिलेगा। वहीं, कुछ हद तक मेकर्स ने फैंस की ख्वाहिश पूरी की है। पंचायत 4 में सचिव जी और रिंकी प्रपोज करते हैं।
इसे भी पढ़ें: पंचायत 4 से स्क्विड गेम 3 तक, इस हफ्ते ओटीटी पर होगा इन टॉप 5 सीरीज और मूवीज का बोलबाला...वॉच लिस्ट में फटाफट कर लें शामिल
फुलेरा की राजनीति सीजन 4 में ट्विस्ट लेती नजर आएगी। जहां प्रधान जी को गोली लगने के बाद सीजन 3 खत्म हुआ था, उसके बाद ऐसा लग रहा था कि फुलेरा की राजनीति एक बार भी जीतू भईया की टीम की तरफ मुड़ेगी। लेकिन, सीजन 4 में सांसद जी का सपोर्ट लेकर बरराक्षस इलेक्शन जीत जाता है।
पंचायत सीजन 4 में सचिव जी की लाइफ कई ट्विस्ट लेने वाली है। जहां एक तरफ उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ेगी। तो वहीं, दूसरी तरफ उनका कैट का एग्जाम भी पास हो जाएगा।
पंचायत 4 की कहानी पूरी तरह से फुलेरा की पॉलिटिक्स पर बेस्ड है। वहीं, पिछले तीन में इमोशन्स, कॉमेडी और अन्य मुद्दों को भी छेड़ा गया था। सीजन 4 की कहानी कई जगह जबरदस्ती खिंचती लग रही है। लेकिन, सीजन 4 के रिलीज होने के बाद लोगों को ऐसा लग रहा है कि अब सीजन 5 भी जल्द आने वाला है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से सीजन 5 को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।