जानी-मानी बॉलीवुड अदाकारा हैं नीना गुप्ता। अभिनेत्री आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कई बड़ी फिल्मों में अभिनेत्री ने काम किया हैं। बॉलीवुड फिल्मों के साथ अदाकारा को यात्रा और कमजोर कड़ी कौन जैसे टीवी सीरीज में भी देखा गया हैं।
बीते कुछ समय पहले अभिनेत्री ने एक चौकाने वाला खुलासा किया था। जिसे सुन सभी लोग हैरान रह गए थे। नीना गुप्ता ने बताया कि 'कमजोर कड़ी कौन' टीवी शो की वजह से उन्हें हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़े थे। वहीं उन्होंने आगे यह भी कहा था कि इस शो के कारण उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था।
दिए गए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा था कि टीवी शो 'कमजोर कड़ी कौन' की वजह से उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए अभिनेत्री ने कहा था कि- 'यह टीवी सीरीज एक लाइसेंस्ड प्रोग्राम था जिसकी वजह से मुझे तकरीबन एक महीने तक रिहर्सल करना पड़ा था। वहीं इस शो के नियम के अनुसार केवल मुझे काले कपड़े ही पहनने पड़ते थे।
इसे भी पढ़ेंःबढ़ती उम्र में भी दिखना चाहती हैं स्टाइल आइकॉन तो नीना गुप्ता के साड़ी लुक्स को करें रीक्रिएट
वह आगे कहती हैं कि- 'एक महीने बिना ब्रेक के काम करने के बाद मैं बहुत परेशान हो गई थी। वहीं मेरा स्वास्थ्य भी खराब होने लगा था। जिसके बाद मुझे एमआरआई करवाना पड़ा था। रिहर्सल इतना ज्यादा हो गया था कि मैं काफी ज्यादा परेशान रहने लगी थी। मुझे पता भी नहीं चला और मैं बीमार हो गई'।
इसे भी पढ़ेंःपहले के मुकाबले अब कैसे हो रहे हैं ज्यादा तलाक? नीना गुप्ता ने बताई यह वजह
ऐसे में अभिनेत्री को जब भी वह दिन याद आता हैं तो वह डर जाती हैं। उन दिनों उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था। जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी अभिनेत्री का यह शो दर्शकों को पसंद नहीं आया और यह देखते ही देखते फ्लॉप हो गया।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।