करिश्मा कपूर 90s की वो अदाकारा हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से जहां एक ओर लोगों का खूब मनोरंजन किया तो वहीं, अपने लुक्स से फैंस को अपना कायल बना लिया। करिश्मा कपूर के नाम कई सुपर-डुपर हिट फिल्में रही हैं, लेकिन कुछ ऐसी फिल्मों के साथ भी उनका नाम जोड़ा जाता है जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं मगर करिश्मा ने उन्हें ठुकरा दिया था। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि झोली में आईं कई बिग बजट फिल्मों को नकारकर करिश्मा आज भी बहुत पछताती हैं। आइये जानते हैं कि कौन सी हैं वो मूवीज जिनमें काम करने से करिश्मा ने कर दिया था इनकार।
करिश्मा ने छोड़ी 'कुछ कुछ होता है'
करण जोहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में टीना का रोले पहले करिश्मा कपूर को ऑफर हुआ था लेकिन करिश्मा ने फिल्म का हिस्सा बनने से मना करा दिया था जिसके बाद टीना का रोले रानी मुखर्जी को मिला और फिल्म ने उस समय में बहुत अच्छी कमाई की थी।
यह भी पढ़ें:कंजूरिंग से भी ज्यादा डरावनी हैं भारत की ये रीजनल हॉरर फिल्में, अधिकतर लोग नहीं जानते इनकी कहानी
करिश्मा ने नकारी 'हेरा फेरी'
फिल्म 'हेरा फेरी' में तब्बू की जगह पहले करिश्मा को कास्ट किया गया था लेकिन एस अकहते हैं कि करिश्मा ने इस फिल्म का बस एक ही सीन शूट कर पाई थीं। इसके बाद करिश्मा ने फिल्म को मना कर दिया और करिश्मा की जगह मूवी में तब्बू ने ले ली थी। या फिल्म हिट साबित हुई थी।
करिश्मा की लिस्ट से बाहर हुई 'अशोका'
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि अशोका फिल्म के लिए शाहरुख़ खान के अपोजिट पहले करिश्मा को चुना गया था लेकिन किसी वजह से करिश्मा इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं जिसके बाद उन्हीं की बहन करीना को अशोका के लिए एप्रोच किया गया था।
यह भी पढ़ें:प्रीति ज़िंटा को वो फिल्म जिसे बनाने में लगे पूरे 11 साल, जानिए क्यों
करिश्मा ने 'इश्क' से भी मोड़ा मुंह
फिल्म इश्क अपने टाइम की सुपरहिट लव-कॉमेडी मूवी थी। हालांकि जब मेकर्स द्वारा करिश्मा को जूही से पहले आमिर खान के अपोजिट कास्ट किये जाने की कोशिश हुई तब करिश्मा ने इस फिल्म के लिए मा करा दिया था जिसके बाद करिश्मा की जगह जूही ने ली और लोगों का दिल जीत लिया।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर करिश्मा कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कौन-कौन सी फिल्मों को मना कर दिया था और क्या है उसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लि ए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों