नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म 'दो पत्ती' का पहला गाना राझंणा सॉन्ग रिलीज हो चुका है। शशांक चतुर्वेदी के निर्देशन में बनी फिल्म दो पत्ती में काजोल और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आए हैं, जिसमें शहीर शेख और तन्वी आजमी सपोर्ट रोल में हैं। मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'दो पत्ती' के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर गाने को पोस्ट करते हुए फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा हुआ है। इस लेख में आज हम आपको दो पत्ती से जुड़े स्टार कास्ट और कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं।
राझंणा गाने में नजर आया कृति सेनन का डबल किरदार
राझंणा गाने के वीडियो में कृति और शहीर एक पब के अंदर हैं। हालांकि क्लिप की शुरुआत दोनों के बीच पावरफुल केमिस्ट्री से होती है, लेकिन गाने के बीच में कृति सेनन और शाहीर शेख की शादी दिखाई जाती है। वहीं कृति का दूसरा किरदार शाहीर पर नाराज दिखाई दे रही है।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें-राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन तक, इन सुपरस्टार्स की फिल्मों से OTT पर करें पुराने दौर की सैर
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
कृति सेनन के डबल किरदार से सजी फिल्म 'दो पत्ती' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। यह कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई की पहली फिल्म है। बता दें एक्ट्रेस ने पिछले साल अपने बर्थडे पर अपने प्रोडक्शन हाउस के बारे में बताया था।
मिस्ट्री से भरपूर दो पत्ती की कहानी
View this post on Instagram
शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित फिल्म 'दो पत्ती' में जुड़वा बहनों की एक पेचीदा कहानी दिखाई गई है, जिसमें रहस्य छिपे हैं और एक पुलिस हत्या के प्रयास के एक मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए तत्पर है। कृति सेनन और काजोल के अलावा इस फिल्म में शाहीर शेख, तन्वी आजमी और बृजेंद्र काला भी हैं।
फिल्म की कहानी में काजोल को एक पुलिस अधिकारी के रूप में दिखाया गया है जो बेपरवाह कृति सेनन से पूछताछ कर रही हैं। काजोल कृति से एक रहस्य साझा करने का आग्रह करती हैं, लेकिन कृति सवाल को टाल देते हैं और जवाब देती हैं कि एक पुलिस अधिकारी के रूप में, रहस्य को सुलझाना काजोल का काम है। कहानी में एक मोड़ जोड़ते हुए, कृति की हमशक्ल सीन में दिखाई देती है। एक धमकी भरे लहजे में वह कहती है, "तुम्हारी परेशानियां दोगुनी होने वाली हैं"। यह समझने में दूसरी बार की ज़रूरत नहीं है कि कृति सनोन दो पत्ती में दोहरी भूमिका निभा रही हैं।
इसे भी पढ़ें-सुनील शेट्टी के बेटे अहान बॉर्डर-2 में निभाएंगे अहम भूमिका, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी आएंगे साथ नजर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों