King of Kotha Review: दुलकर सलमान की फिल्म ने मचाई धूम, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन

Dulquer Salmaan: मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की मूवी किंग ऑफ कोठा को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। नीचे पढ़ें फिल्म के बारे में खास बातें। 

 
king of kotha movie story

Dulquer Salmaan: दुलकर सलमान की 'किंग ऑफ कोठा' (King of Kotha) फिल्म आज मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषा में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को अभिलाष जोशी ने निर्देशित किया है। फिल्म के ट्रेलर को भी फैंस ने बहुत पसंद किया था। आइए जानते हैं किंग ऑफ कोठा फिल्म को फैंस कितनी पसंद कर रहे हैं।

किंग ऑफ कोठा फिल्म कैसी है? (King of kotha Review)

  • किंग ऑफ कोठा फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं। इस फिल्म में आपको ढेर सारा एक्शन देखने के लिए मिलेगा।
  • ट्विटर पर यूजर्स के रिएक्शन देखें, तो दुलकर सलमान की एक्टिंग और फिल्म के गाने फैंस का दिल जीत रहे हैं।
  • इस एक्शन ड्रामा फिल्म में दुलकर सलमान कोठे के मसीहा का किरदार निभाएंगे।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो पहले दिन किंग ऑफ कोठा फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हुई।
  • सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि किंग ऑफ कोठा फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली है।

किंग ऑफ कोठा फिल्म के रिकॉर्ड (King of Kotha Advance booking)

ताबड़तोड़ कमाई के साथ-साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि 'किंग ऑफ कोठा' फिल्म मलयालम की 2 सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्मों 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'ओडियान' से बहुत आगे निकलकर नया रिकॉर्ड बनाएगी। (साउथ की इन रीमेक बॉलीवुड फिल्मों में अक्षय ने किया काम)

कितने खर्च में बनी है किंग ऑफ कोठा फिल्म (King of kotha Movie Budget)

किंग ऑफ कोठा फिल्म की शूटिंग बहुत बड़े स्केल पर हुई है। अगर फिल्म के बजट की बात करें तो उसमें 50 से 60 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

किंग ऑफ कोठा फिल्म में कौनसे स्टार्स हैं? (King of Kotha villain)

किंग ऑफ कोठा फिल्म में दुलकर सलमान, रितिका सिंह, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सौबिन शाहिर और नायला उषा जैसे स्टार नजर आएंगे। इस फिल्म में विलेन का किरदार शब्बीर कल्लारक्कल निभाने वाले हैं। (इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने साउथ फिल्मों से की थी शुरुआत)

इसे भी पढ़ेंःगदर 2 से पहले इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP