अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार कहा जाता है। जहां एक्शन हो या कॉमेडी, अक्षय हर रोल में जान डाल देते हैं। लेकिन फिर भी किसी भी फिल्म की किस्मत का फैसला तो फैन्स के हाथों में ही होता है। अक्षय हर फिल्म में अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं और यह स्क्रीन पर साफतौर पर दिखाई भी देता है। लेकिन फिर भी ऐसी कई फिल्में हैं जो दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रहीं।
दरअसल, बॉलीवुड में साउथ फिल्मों के रीमेक का चलन काफी पुराना है। ऐसा माना जाता है कि जो फिल्म साउथ में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, वह फिल्म बॉलीवुड में भी सुपरहिट होगी। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। अच्छी कहानी और स्टारकास्ट के बावजूद भी कई बार बॉलीवुड रीमेक फिल्में फ्लॉप फिल्मों की कैटेगिरी में आ जाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अक्षय कुमार की कुछ ऐसी ही साउथ मूवीज के रीमेक के बारे में बता रहे हैं, जो उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाईं-
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी फरवरी 2023 में रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय के अलावा इमरान हाशमी और नुसरत भरूचा ने भी काम किया। यह फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस नामक मलयालम फिल्म की रीमेक है। यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकामयाब रही। बता दें कि इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये के करीब था, जबकि यह फिल्म कमाई के मामले में 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। इस फिल्म का कुल कलेक्शन ₹23.63 करोड़ रहा। बता दें कि इस फिल्म में काम करने के लिए अक्षय ने ₹ 35 करोड़ चार्ज किए थे। इस लिहाज से फिल्म अक्षय की फीस तक निकालने में नाकामयाब रही।
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म बच्चन पांडे की खूब पब्लिसिटी की गई थी। लेकिन रिलीज के बाद अक्षय कुमार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। यह फिल्म साउथ सिनेमा की सुपरहिट तमिल कल्ट क्लासिक फिल्म जिगरथंडा का हिंदी रीमेक थी। अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने लगभग 73.17 करोड़ रुपये की कमाई की। बच्चन पांडे साल 2022 की सबसे फ्लॉप फिल्मों में से एक थी।
इसे भी पढ़ें- Akshay Kumar को मिली भारतीय नागरिकता, सोशल मीडिया पर किया यह पोस्ट
इस फिल्म में अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, मिथुन चक्रवर्ती, शिव पंडित, रोनित रॉय और अदिति राव हैदरी जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म भी वास्तव में एक साउथ रीमेक थी। साल 2013 में रिलीज हुई यह फिल्म मलयालम फिल्म पोक्किरी राजा का हिंदी रीमेक थी। यूं तो फिल्म को फैन्स और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिएक्शन मिला। लेकिन कमाई के मामले में फिल्म काफी पीछे रह गई और यह अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई।
इसे भी पढ़ें- अक्षय ना होते तो डेब्यू मूवी करते हुए ही चली जाती लारा दत्ता की जान
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म लक्ष्मी एक तमिल फिल्म का रीमेक है। साल 2011 की तमिल फिल्म कंचना एक सुपरहिट मूवी थी, जिसका बाद में हिन्दी रीमेक लक्ष्मी के नाम से बनाया गया। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी, आयशा रज़ा मिश्रा, राजेश शर्मा, अश्विनी कालसेकर और शरद केलकर आदि ने भी एक्टिंग की। हालांकि, यह फिल्म उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।