The Crew Release Date: करीना कपूर-तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में मचाएगी तहलका

The Crew Film: एकता कपूर और रिया कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द क्रू' की रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउसमेंट हो चुकी है।  इस फिल्म में पहली बार करीना कपूर, तब्बू और कूतु सेनन एक साथ नजर आने वाली हैं।

ekta kapoor crew film release date

The Crew Release Dte: नए साल की शुरुआत के साथ बड़े पर्दे पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। इस बात पर कोई शक नहीं हैं कि एकता कपूर फिल्म इंडस्ट्री की जाने-माने टैलेंट प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर है। ये दोनों जिस तरह की फिल्म लेकर लोगों के सामने आती हैं वह काबिले तारीफ है और बड़े पर्दे पर अपना जादू चलाने में बिल्कुल नहीं चूंकती।

रिया और एकता की साथ में फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' इस बात का जीता-जागता उदाहरण है। अब उनकी एक साथ आने वाली फिल्म 'द क्रू' अपना जादू दिखाने के लिए तैयार है।

कब रिलीज हो रही है द क्रूज

kareena kapoor film the crew

वुमेन सेंट्रिक 'द क्रूज' का टीजर सामने आने के बाद से दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर को शेयर करते हुए लिखा कि अपना कैलेंडर क्लियर करें, अपने दोस्तों को कॉल करें और इस मार्च में 'द क्रूज' के साथ उड़ान भरे। द क्रूज फिल्म अगले महीने थिएटर पर धमाल मचाएगी। मेकर्स फिल्म को 22 मार्च, 2024 को पर्दे पर लेकर आने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें-Heeramandi First Look: हो गया हीरामंडी का फर्स्ट लुक आउट, शाही अंदाज में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी

'द क्रूज' की स्टार कास्ट

रिया और एकता कपूर की फिल्म 'द क्रूज' में पहली बार तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन एक साथ मेन लीड में नजर आएगे। इसके साथ ही इसमें कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं।

'द क्रूज' फिल्म की स्टोरी

View this post on Instagram

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

'द क्रूज' की फिल्म तीन मेहनती महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जिंदगी से परेशान होने की वजह से वह अपनी लाइफ में कुछ नया करना चाहती हैं। लेकिन किस्मत उन्हें बार-बार उसी परिस्थिति पर लाकर खड़ा कर देती है। इसके बाद भी वह अपनी पूरी मेहनत से उस सिचुवेशन से लड़ती हुए आगे बढ़ती हैं और एक दिन अपनी मंजिल को पा लेती हैं।

इन जगहों पर हुई थी शूटिंग

इस फिल्म की कहानी निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखी है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और अबू धाबी में हुई है।

इसे भी पढ़ें- Popular Web Series: फरवरी के महीने में रिलीज होंगी ये खास वेब सीरीज, एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP