Gadar 2 Grand Success Party: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की इस शानदार सक्सेस से फिल्म मेकर्स से लेकर एक्टर तक हर कोई काफी खुश नजर आ रहा है। वहीं इस फिल्म के इस शानदार प्रदर्शन के बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने मुंबई में एक सक्सेस पार्टी रखी। इस पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान और काजोल से लेकर सारे बड़े सितारे शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आप भी इस पार्टी की तस्वीरों पर एक बार जरूर नजर डालें।
गदर 2 की सक्सेस पार्टी में दिखे शाहरुख (Shahrukh Seen Success Party Of Gadar 2)
View this post on Instagram
सनी देओल से पुरानी दुश्मनी भुलाकर शाहरुख खान गदर 2 की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में वो अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी गौरी खान के साथ नजर आए। उन्हें पार्टी में देखते ही सनी देओल ने उन्हें गले लगाया और ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाईं। आपको बता दें कि, साल 1993 में रिलीज हुआ फिल्म डर में सनी देओल और शाहरुख खान साथ नजर आए थे। इसमें शाहरुख ने विलेन और सनी देओल ने लीड हीरो का रोल किया था। लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा शाहरुख का किरदार नजर आया था। तभी से इन दोनों के बीच विवाद हो गया था। लेकिन गदर 2 के रिलीज के बाद शाहरुख खान ने इस फिल्म की तारीफ की थी।
अजय देवगन के साथ पहुंची काजोल (Kajol And Ajay Devgan Arrived Gadar 2 Success Party)
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी अपने पति अजय देवगन के साथ गदर-2 की सक्सेस पार्टी में पहुंची। इस पार्टी में वो ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आई। इस साड़ी लुक में वो काफी खूबसूरत लग रही थी। वहीं अजय देवगन ब्लैक कलर के पठानी सूट में नजर आए।
ब्लैक आउटफिट में नजर आए सिद्धार्थ और कियारा
View this post on Instagram
बॉलीवुड के फेमस कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी गदर 2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे। इस पार्टी के लिए उन्होंने आउटफिट कलर ब्लैक चूज किया। कियारा ने पार्टी में ब्लैक ड्रेस पनी तो सिद्धार्थ ब्लैक शर्ट और पैंट में दिखाई दिए। इस कपल ने हाथों में हाथ डालकर कैमरे पर पोज भी किया।
इसे भी पढ़ें: Gadar 2 Movie Review: सनी देओल की 'गदर 2' फिल्म हुई रिलीज, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
सलमान खान भी गदर 2 की पार्टी में पहुंचे (Salman Khan Arrived Gadar 2 Party)
View this post on Instagram
सलमान खान 'टाइगर 3' के पोस्टर के रिलीज के बाद गदर 2 की सक्सेस पार्टी (गदर 2 ट्रेलर) को एन्जॉय करने पहुंचे। इस पार्टी के लिए उन्होंने डेनिम जींस और ब्लैक शर्ट को स्टाइल किया। इस लुक में वो काफी सिंपल नजर आ रहे थे।
भाई इब्राहिम खान के साथ नजर आईं सारा अली खान (Sara Ali Khan and Ibrahim Ali Khan)
View this post on Instagram
गदर 2 की सक्सेस पार्टी में सारा अली खान भी अपने भाई के साथ नजर आई। इस पार्टी के लिए सारा ने पिंक कलर के आउटफिट को स्टाइल किया वहीं इब्राहिम काफी कैजुल लुक जींस और ब्लैक शर्ट में नजर आए। इस भाई-बहन की जोड़ी ने कैमरे के सामने पोज किए और फिल्म की काफी तारीफ भी की।
इसे भी पढ़ें: Gadar की सक्सेस के बाद भी क्यों फेल हो गई अमीषा पटेल? इस वजह से नहीं मिलता फिल्मों में काम
गदर 2 की पार्टी इन सितारों ने की शिरकत
इन सभी के अलावा इस पार्टी में शिल्पा शेट्टी, कृति सेनन, अजय देवगन और काजोल, अमीषा पटेल, सुनी शेट्टी, संजय दत्त, अनिल कपूर, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, आयुष-अर्पिता और वरुण धवन जैसे कई बड़े सितारे शामिल रहे। हर किसी ने इस फिल्म (गदर 2 से जुड़ी कुछ खास बातें) की जमकर तारीफ की।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit-pallav paliwal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों