गदर की सकीना मैडम, जिनके करियर की शुरुआत ‘ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' से हुई थी। सभी जानते हैं कि पहली ही फिल्म का ब्लॉकबस्टर होना किसी चमत्कार से कम नहीं होता। बॉलीवुड में अगर किसी भी एक्टर की पहली फिल्म हिट हो जाए, तो आप समझ ही सकते हैं कि उसका करियर कहां तक जाएगा। लेकिन अमीषा पटेल के साथ उसका उल्टा ही हुआ।
'गदर' और 'भूल-भुलैया' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आने के बाद भी एक्ट्रेस को काम मिलना बंद हो गया। ऐसा इसलिए क्योंकि अमीषा पटेल अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ के लफड़ों को लेकर चर्चा में रही हैं।
कैसे हुआ करियर खराब?

अमीषा पटेल पर कभी पिता पर केस करना भारी पड़ा, तो कभी डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। पिता पर केस करने का मामला साल 2004 का है, जब अमीषा पटेलने अपने पिता पर 12 करोड़ का फ्रॉड करने का केस कर दिया था। अमीषा पटेलका आरोप था कि उनके पिता ने पैसों का गलत प्रयोग किया है। (कितनी पढ़ी-लिखी हैं अमीषा पटेल?)
इसे भी पढ़ें-जब करीना ने अमीषा पटेल को कहा खराब एक्ट्रेस, चेहरे को लेकर किया था ऐसा कमेंट
क्यों नहीं मिलता फिल्मों में काम?
अमीषा पटेल के करियर खराब होने की एक वजह विक्रम भट्ट के साथ अफेयर होना भी था। दोनों का यह रिश्ता 5 सालों तक चला था। उस समय विक्रम भट्ट तलाकशुदा थे, लेकिन अमीषा पटेलके परिवार को ये रिश्ता पसंद नहीं था। माना जाता है कि एक्ट्रेस विक्रम भट्ट के साथ लिव-इन में भी रही थी।
शुरुआती करियर और 5 सालों तक डेट करने के बाद भी दोनों ने अपनी राहें बदल ली, लेकिन इसके चलते अमीषा पटेलका करियर खराब हो गया। विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 के रिलीज होने से पहले ही दोनों अलग हो गए। विक्रम भट्ट ने शुरू में यह एक्सेप्ट किया था कि अमीषा पटेलके साथ उनका अफेयर चल रहा है, लेकिन ब्रेकअप होने के बाद उनकी बातें पूरी तरह से बदल गई थी। विक्रम भट्ट का कहना था कि उनके बीच बस दोस्ती थी।
विक्रम भट्ट से ब्रेकअप के बाद अमीषा पटेलआज भी सिंगल है, जबकि साल 2020 में विक्रम भट्ट ने श्वेतांबरी सोनी से शादी कर ली थी। अमीषा पटेल खुद भी इस बात को एक्सेप्ट करती हैं कि उनके लाइफ की सबसे बड़ी गलती रिश्तों को पब्लिकली एक्सेप्ट करना था, जिसकी वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया। (अमीषा पटेल फिटनेस सीक्रेट)
इसे भी पढ़ें- Ameesha Patel: अमीषा पटेल का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें फोटोज
चेक बाउंस केस
इन मामलों के सिवा अमीषा पटेलचेक बाउंस केस को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं। एक्ट्रेस पर आरोप लगा था कि उन्होंने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर राइटर और डायरेक्टर अजय सिंह से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे।
कुछ समय बाद जब फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई, तो डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से अपने पैसे वापस मांगे। काफी दिनों तक टाल-मटोल के बाद अमीषा पटेल ने 2 टुकड़ों में चेक दिया। यानि 2 करोड़ और 50 लाख के दो चेक दिए गए, लेकिन दोनों ही बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने एक्ट्रेस के खिलाफ केस फाइल कर दिया।
आपका इस आर्टिकल को लेकर क्या राय है? हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं। साथी ही, ऐसी ही बॉलीवुड की खबरों के लिए जुड़े रहे हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों