ये रिश्ता क्या कहलाता है और बिग बॉस फेम हिना खान की फिल्म Country Of Blind ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन की दौड़ में शामिल हो गई है। कंट्री ऑफ ब्लाइंड HG वेल्स की नॉवेल स्टोरी पर बेस्ड हिना खान की इस फिल्म को आईएमडी ने 8.5/10 रेट किया है। इस फिल्म को ऑस्कर लाइब्रेरी में भी जगह मिली थी। ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने पर फिल्म की हिरोइन हिना खान ने फिंगर क्रॉस्ड करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। एक्ट्रेस फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो बहुत खुश होने के साथ-साथ नर्वस भी लग रही हैं।
हिना खान ने टीवी में धमाल मचाया था साथ ही, अब फिल्मों में भी धमाल मचा रही हैं। अक्टूबर में हिना खान के Country Of Blind को ऑस्कर लाइब्रेरी ने मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी में स्थायी संग्रह का हिस्सा बनने के लिए इनवाइट किया था। अंधे लोगों के जीवन और उनकी कठिनाइयों की कहानी पर आधारित फिल्म को विदेशों में खूब पसंद किया गया है।
इस फिल्म में हिना खानअंधी लड़की का किरदार निभा रही हैं, इस फिल्म की स्टोरी एक ऐसी दुनिया के बारे में है, जहां के सभी लोग अंधे हैं। अंधों की इस दुनिया में आंखों वाला एक शख्स आता है, जो सभी अंधों के लिए उम्मीद की नई किरण बनता है। फिल्म में हीरो के अलावा ज्यादातर लोग अंधे हैं, इसलिए इस फिल्म का नाम Country Of Blind रखा गया है। फिल्म की कहानी एक विशेष समुदाय पर बनी है, जो कि बाहरी दुनिया से बेहद अलग-थलग रहती है। इस समुदाय को एक बहुत भयानक बीमारी प्रभावित करती है, जिससे समुदाय की नई पीढ़ी के सभी बच्चे अंधे होते हैं। फिल्म में हिना खान मुख्य किरदार निभा रही हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: Animal Movie Song: कौन हैं अर्जन वैली? जिसपर लिखा गया है संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल का गाना, जानें इसका मतलब
Country Of Blind में हिना खान के अलावा शोएब निकाश, मीर सरवार, अनुष्का सेन, इनामुल्हक, अहमर हैदर, प्रधुमन, नमिता लाल, हुसैन खान, जितेन्द्र राय, राहत शाह काजमी, यूलियन सीजर जैसे कई कलाकारों में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म को राहत काजमी ने लिखा और डायरेक्ट किया है।
इसे भी पढ़ें: रिलीज हुआ बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग 'Jamal Kudu', जानें इस ट्रेंडिंग गाने का मतलब
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: IMDB, Social media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।