SS Rajamauli की निर्देशन में बनी फिल्म मर्यादा रमन्ना की हिंदी रिमेक थी सन ऑफ सरदार। यह फिल्म साल 2012 में आई थी, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा के फुल पैकेज इस फिल्म में संजय दत्त ने भी कमाल की एक्टिंग की थी। बता दें कि 12 साल बाद फिल्म का सीक्वल आने वाला है और अजय देवगन ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। सन ऑफ सरदार 2 के शूटिंग को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था, बता दें कि शूटिंग के शुरुआत के साथ एक्टर ने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो देख फैंस काफी खुश हैं, बता दें कि फिल्म में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई है और सेट से उनकी पहली झलक भी सामने आई है।
The journey of #SonOfSardaar2 begins with prayers, blessings, and an amazing team🔥🙏#JyotiDeshpande@nrpachisia@talrejapravin@KumarMangat@jiostudios@ADFFilms@danishdevgnpic.twitter.com/ZIrIhyCRcg
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 6, 2024
फैंस को वीडियो शेयर कर दी जानकारी
सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग शुरू होने की खबरअजय देवगनने एक वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी है। अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार 2 के सेट से मुहूर्त पूजा का एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर शूटिंग शुरू करने से पहले वाहेगुरु जी का आशीर्वाद ले रहे हैं। फिल्म के सेट में अजय देवगन के भांजे और बेटा युग भी दिखाई दे रहे हैं।
इस एक्ट्रेस ने ली फिल्म में एंट्री
वीडियो में अजय देवगन के लाडले ने हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़कर पोज कर रहे हैं। वहीं फिल्म के डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा फिल्म को शूट कर रहे हैं। अजय देवगन द्वारा शेयर किए इस वीडियो में मृणाल ठाकुर भी नजर आ रही है। फैंस वीडियो में मृणाल को देख कर अंदाजा लगा रहे हैं, कि फिल्म में मृणाल लीड रोल में नजर आ सकती हैं और सोनाक्षी को रिप्लेस कर सकती हैं। मृणाल ठाकुर ढोल बजाते हुए पंजाबी रोल में काफी जच रही हैं। वीडियो पोस्ट डांस और मस्ती से भरपूर है और फैंस इसे देख काफी खुश हैं। वीडियो शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा है, "सन ऑफ सरदार 2 की यात्रा प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और एक अद्भुत टीम के साथ शुरू होती है।"
इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर मौजूद इन सीरीज को देखते ही हिल जाएंगे सिर के तार
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: imdb and hotstar
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों