herzindagi
image

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, जानें किस किरदार में आएंगी नजर

Baaghi 4 में आपको एक नया चेहरा देखने को मिलेगा। ये कोई और नहीं बल्कि पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए दी। इसमें उन्होंने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी डाला। 
Editorial
Updated:- 2024-12-14, 11:37 IST

Harnaaz Kaur Sandhu Baaghi 4: बागी 4 को लेकर टाइगर श्रॉफ के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। जबसे इस फिल्म की रिलीज डेट को शेयर किया गया है। तभी से हर कोई इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहा है। वहीं इस फिल्म से जुड़ी एक खबर और सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में एक नया चेहरा नजर आने वाला है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर कि गई। इसे जानकार लोग इस फिल्म को लेकर और ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि वो चेहरा कोई और नहीं बल्कि पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का है।

सोशल मीडिया पोस्ट से मिली जानकारी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Harnaaz Kaur Sandhu (@harnaazsandhu_03)

हरनाज संधू ने साल 2021 में मिस यूनिवर्क का खिताब जीता था। इस पैजेंट के बाद उन्हें अब जाकर बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिल रहा। इसकी जानकारी उन्होंने पोस्ट शेयर करके की। इस पोस्ट में जो तस्वीर नजर आ रही है। इसमें बागी 4 की स्क्रिप्ट रखी हुई है। इसमें हरनाज का नाम लिखा हुआ है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है बागी 4 से अपने नए सफर की शुरुआत कर रही हूं। इसके बाद हर किसी को कंफर्म हो गया है कि वो इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आने वाली हैं।

पोस्ट के साथ शेयर किया ये नोट

harnaaz sandhu

हरनाज संधू ने इस फोटो के साथ एक नोट भी शेयर किया। इसे पढ़कर हर कोई उन्हें बॉलीवुड में काम की शुरुआत करने के लिए बधाई देता नजर आ रहा है। इसमें उन्होंने लिखा- मैं मेरे मेंटर साजिद सर को शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे ये खास मौका दिया। नाडियाडवाला परिवार को ज्वाइन करना मेरे सपने को पूरा करने जैसा है। मैं दिल से प्रोडक्शन हाउस को थैंक्यू कहती हूं। जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और बॉलीवुड में काम करने वाले सपने को पूरा करने में मदद की। ये मेरे लाइफ का सबसे बड़ा कदम है। इससे में अपने सारे सपने को पूरा कर पाउंगी। बस अब सबका साथ चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Ganapath Teaser: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपथ' का टीजर हुआ रिलीज, जानें मूवी से जुड़े डिटेल्स

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

बागी फिल्म ने हमेशा से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। इस बार भी इसके पोस्टर को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म लोगों को पसंद आएगी।  इस फिल्म में निगेटिव रोल में संजय दत्त है, जिनका खूंखार पोस्टर सामने आया था। ये मूवी 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: ये सुपरहिट हीरोज अब दे रहे हैं बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।