हर साल बड़े पर्दे पर कई फिल्में रिलीज होती हैं। कई फिल्में हिट होती हैं तो कई फिल्में फ्लॉप भी हो जाता है। ऐसे में कई अभिनेता जिनकी फिल्में एक समय पर बंपर कमाई करती थी, आज के समय वह लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं। ऐसे में लग रहा है कि उनका करियर खत्म होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही अभिनेता के बारे में बताने वाले हैं।
टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टाइगर श्रॉफ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर ने कई दमदार फिल्मों में काम किया है। हालांकि आखिरी बार उन्होंने साल 2020 में सेमी-हिट फिल्म दी थी। जो फिल्म बागी 3 थी। इस फिल्म के बाद एक्टर ने कोई भी हिट फिल्में नहीं दी हैं। ऐसे में लोग उन्हें अपनी फीस कम करने की राय दे रहे हैं। ताकि उन्हें कुछ अच्छी फिल्मों का ऑफर मिल सकें।
अक्षय कुमार
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है अक्षय कुमार का। एक समय अक्षय कुमार की फिल्मों का क्रेज लोगों को होता था। अब की बात करें तो अब उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। ऐसे में यह लग रहा है कि अब एक्टर का करियर खत्म होने वाला है। अब अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग कर रहे हैं। ये फिल्म दिवाली 2024 पर रिलीज होगी। इस फिल्म से अक्षय कुमार और उनकी पूरी टीम को उम्मीद है कि यह फिल्म हिट साबित होगी।
इसे भी पढ़ें-जब माधुरी की वजह से खुद को जला बैठे थे अजय देवगन
अजय देवगन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लगभग हर सितारे ने अपने करियर में फ्लॉप फिल्मों का स्वाद चखा है। ऐसे में इस लिस्ट में अजय देवगन का भी नाम शामिल है। 1999 से 2001 तक में एक्टर की 7 फिल्में रिलीज हुई थी। इस दौरान उनकी यह सातों फिल्में ही फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद एक्टर की फिल्म गोलमाल के चारों पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
इसे भी पढ़ें-एनिमल के बाद बॉबी देओल इन फिल्मों में कर सकते हैं विलेन का रोल प्ले
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों