मोहब्बत, बेवफाई और साजिश...जब किसी फिल्म की कहानी इन तीन पहलुओं के इर्द-गिर्द बुनी जाती है तो वह सिर्फ एंटरटेन नहीं करती है, बल्कि इमोशन्स का रोलर-कोस्टर बन जाती है। लेकिन, आज हम जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें मोहब्बत, बेवफाई और साजिश के साथ-साथ डार्क कॉमेडी का तड़का देखने को भी मिलता है। इस फिल्म की कहानी हंसाते-हंसाते प्यार में पड़े एक शख्स को अपने ही बुने जाल में फंसाता दिखाती है।
यहां हम जबरदस्त कलाकारों से सजी उस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमें पत्नी की बेवफाई के बाद पति एक जाल बुनता है, लेकिन आखिरी में खुद ही उसमें फंस जाता है। बिना सस्पेंस को लंबा खींचे के बता दें यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि दिग्गज एक्टर इरफान खान की ब्लैकमेल है। आइए, यहां जानते हैं कि ब्लैकमेल फिल्म की कहानी में ऐसा क्या खास है।
ब्लैकमेल फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इरफान खान, कीर्ति कुल्हारी, दिव्या दत्ता, उर्मिला मातोंडकर, गजराज राव समेत कई एक्टर्स ने काम किया है। फिल्म की स्टारकास्ट जितनी जबरदस्त है, उतनी ही कहानी भी दिलचस्प है। फिल्म की कहानी शुरूआत में एक मिडिल क्लास कपल की दिखाई देती है। जिन्हें एडजस्ट करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब कपल के बीच तीसरा शख्स आ जाता है।
इसे भी पढ़ें: दर्द और दहशत वाली इस फिल्म की कहानी का क्लाइमेक्स है कमाल, एक-एक सीन पर गढ़ी रहेंगी नजरें
ब्लैकमेल फिल्म की कहानी में इरफान खान का किरदार एक दिन ऑफिस से जल्दी निकलता है और फूलों का गुलदस्ता लेकर घर पहुंचता है। लेकिन, जैसे ही वह घर में कदम रखता है तो देखता है कि उसी के बेडरूम में उसकी पत्नी किसी दूसरे शख्स के साथ है।
पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ बिस्तर पर देखकर पति अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को मारने जैसी चीजें सोचता है। लेकिन, दिलचस्प बात है कि वह यह सब नहीं करता बल्कि उन्हें ब्लैकमेल करने की प्लानिंग करता है। कहानी यहां नहीं खत्म होती है बल्कि, शुरू होती है और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला भी शुरू हो जाता है।
इरफान खान का किरदार अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड को ब्लैकमेल करता है, लेकिन उसकी इस साजिश के बारे में कुछ और लोगों को भी पता चल जाता है। और फिर वह लोग इमरान खान को अलग-अलग तरह से ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं। कहानी यहां फिर से घूमती है और ब्लैकमेलिंग के सिलसिले में दो लोगों की मौत हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: 1 घंटे 54 मिनट की इस मर्डर-मिस्ट्री के सामने 'दृश्यम' भी है फेल, आखिरी सीन तक स्क्रिन से चिपकी रहेंगी नजरें
ब्लैकमेल फिल्म की कहानी में ऐसे कई ट्विस्ट आते हैं, जो हंसाते हैं और फिर सोचने के साथ स्क्रिन से चिपके रहने को मजबूर कर देते हैं। फिल्म की कहानी भी मजेदार और दिलचस्प मोड़ पर खत्म होती है। इरफान खान के किरदार को धोखा देने वाली पत्नी आखिरी में अपने बॉयफ्रेंड से नाता तोड़ देती है। फिर अपने पति को मैसेज करती है कि वह कब घर आ रहा है। लेकिन, पति अपनी पत्नी को माफ नहीं करता और न ही किसी बात का जिक्र करता है सीधा नंबर डिलीट कर देता है। इसके बाद की कहानी ऑडियंस के ऊपर छोड़ दी गई है।
इरफान खान स्टारर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और एयरटेल एक्सट्रीम प्ले पर देखी जा सकती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।