अगस्त का महीना बॉलीवुड फिल्मों के लिहाज से काफी बढ़िया रहने वाला है। जी हां, इस महीने कई दमदार फिल्में बड़े परदे पर दस्तक देने वाली हैं। इनमें से कुछ फिल्मों की रिलीज डेट खिसकते हुए आगे पहुंच गई थी और फाइनली अब अगस्त में ये फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। आज के वक्त में बेशक ओटीटी का चलन काफी बढ़ गया है। लेकिन, फिर भी, बड़े परदे पर रिलीज होने वाली फिल्मों को लेकर ऑडियन्स में अलग लेवल का एक्साइटमेंट रहता है। बात अगर हाल ही में रिलीज होने जा रही फिल्मों की करें, तो विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद अगस्त में कई फिल्में आपको एंटरटेन करने के लिए, पूरी तरह से तैयार है। चलिए, नजर डालते हैं इन फिल्मों पर।
Auron Mein Kahan Dum Tha
View this post on Instagram
90 के दशक का हर मूवी फैन, अजय देवगन और तब्बू को जोड़ी को काफी पसंद करता था और अब लंबे इंतजार के बाद, यह जोड़ी बड़े परदे पर नजर आने वाली है। जी हां, अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त को रिलीज होगी। पहले हर फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली थी। लेकिन, फिर रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया। हाल ही में फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की गई है और यह 2 अगस्त है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग है और फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं। फिल्म में रोमांस के साथ सस्पेंस का भी तड़का है।
Stree 2
View this post on Instagram
राजकुमार राव और श्रध्दा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' भी अगस्त में बड़े परदे पर धमाल मचाने को तैयार है। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर कल आने वाला है और टीजर कुछ हफ्ते पहले आउट हो चुका है। फिल्म का पहला पार्ट हॉरर और कॉमेडी से भरपूर था। ऐसे में ऑडियन्स को दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म क्या कुछ अच्छा कर सकती है, यह ट्रेलर देखने के बाद काफी हद तक साफ हो जाएगा।
Vedaa
View this post on Instagram
जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 'स्त्री 2' से टकराएगी और देखना होगा कि कौन-सी फिल्म ऑडियन्स को ज्यादा पसंद आती है। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है और इसकी रिलीज डेट भी आगे बढ़ते हुए, 15 अगस्त तक पहुंची है। पहले इस फिल्म का क्लैश अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' से होना था। लेकिन, अब 'पुष्पा 2' दिसंबर में रिलीज होगी। अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'खेल खेल में' भी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है यानी इस दिन बड़े परदे पर बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Kota Factory 3 आई पसंद, तो वीकेंड खत्म होने से पहले शुरू कर दें ये वेब सीरीज
आप इसमें से किस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- फिर आई 'हसीन दिलरुबा', Netflix पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों