herzindagi
 national film awards list in hindi

69th National Film Awards: आलिया भट्ट के साथ इस एक्ट्रेस ने भी जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड, पढ़ें पूरी लिस्ट

69 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के रिजल्ट्स आ गए हैं। इनमें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम शामिल है। 
Editorial
Updated:- 2023-08-24, 20:22 IST

हिंदी सिनेमा में काम कर रहे कलाकारों के काम की सराहना के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा जाता है। इनमें सबसे खास है नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स। यह अवॉर्ड एक एक्टर के लिए बेहद बड़ी बात होती है। आज शाम 5 बजे 69वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेता के नामों की घोषणा की गई। इनमें आलिया भट्ट से लेकर कृति सेनन तक शामिल हैं। चलिए जानते हैं किन फिल्मों के लिए इन एक्टर्स को मिला यह अवॉर्ड। 

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के लिए आलिया को मिला अवॉर्ड

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

रॉकी रानी फिल्म के हिट होने के बाद आलिया भट्ट दोबारा से चर्चा में हैं। साल 2022 में आई फिल्म 'गंगूबाई गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म मुंबई में रहने वाली सेक्स वर्कर गंगूबाई पर बनी थी। इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के गाने से लेकर लोकेशन तक, हर एक चीज परफेक्ट थी। 

मिमी फिल्म के लिए कृति सेनन ने जीता अवॉर्ड

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kriti (@kritisanon)

केवल आलिया भट्ट ही नहीं, कृति सेनन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कृति सेनन को फिल्मी 'मिमी' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म सेरोगेसी के मुद्दे पर बनाई गई थी। इस फिल्म में कृति लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। हाल ही में कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: King of Kotha Review: दुलकर सलमान की फिल्म ने मचाई धूम, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन

अल्लू अर्जुन को इस फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

'पुष्पा: द राइज' फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। यह फिल्म सुपर हिट थी। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अल्लू अर्जुन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: 2023 में फैमिली ड्रामाज से भरपूर मनोरंजक फिल्मों ने दिलाई 90s की याद, थिएटर्स में एक बार फिर लौटे लोग

विक्की कौशल: सरदार उधम फिल्म

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम" को भी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिला है। यह फिल्म शूजीत सरकार ने बनाई है। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट  सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट  प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट  ऑडियोग्राफी और बेस्ट  कॉस्ट्यूम डिजाइन सहित कई पुरस्कार मिले हैं। 

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स को स्टेट अवॉर्ड्स कहा जाता था। पहली बार साल 1954 में अवॉर्ड्स दिए गए, लेकिन तब यह अवॉर्ड केवल अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में बनी बेहतरीन फिल्मों को दिया जाता था। करीब 11 साल बाद अवॉर्ड्स में बदलाव किए गए और साल 1967 में पहली बार एक्टर और टेक्निशियन्स को अवॉर्ड दिया गया। 

सबसे पहले नरगिस को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें रात और दिन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। इसी साल पुरुष अभिनेताओं में एंटनी फ़िरिंगी को फ़िरिंगी और चिड़ियाखाना के लिए अवॉर्ड दिया गया। 

 

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।