2023 में फैमिली ड्रामाज से भरपूर मनोरंजक फिल्मों ने दिलाई 90s की याद, थिएटर्स में एक बार फिर लौटे लोग

90 के दशक में ऐसी फिल्में बना करती थीं जिन्हें देखने के लिए पूरा परिवार तैयार होता था। अब एक बार फिर 2023 में कुछ फिल्मों ने उम्मीद जगाई है, तो लगता है शायद वो एरा फिर लौट आएगा!

 
bollywood is making masala movies in

आप किसी भी 90s में जन्में इंसान से आज पूछ लीजिए कि उनकी फेवरेट फिल्में कौन-सी हैं, वह तुरंत 'हम आपके हैं कौन', 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'अंदाज अपना अपना' जैसी फिल्मों के नाम गिना देगा। 90 के दशक की एक बात खास थी कि आप सपरिवार फिल्में देखने जा सकते थे। उन फिल्मों की पटकथा, गाने, कैरेक्टर्स हमारे जैसे ही थे और इसलिए हम लोग रिलेट कर पाते थे।

90 के दशक में हमें परिवार की एक परिभाषा सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्मों के जरिए बताई। करण जौहर हमेशा मजेदार और एक्सेंट्रिक फैमिली ड्रामा के साथ आए। प्रियदर्शन ने अपनी फिल्मों से लोगों को गुदगुदाया, राजकुमार संतोषी ने दमदार पटकथा से लोगों को लुभाया और इस तरह न जाने कितने निर्देशक, निर्माता और एक्टर्स ने 90 के दशक को हमारे लिए मजेदार बनाया था।

इसके बाद ऐसा वक्त आया जब फिल्मों से किस्से और कहानियां दोनों ही कम होने लगी। लोगों ने भी धीरे-धीरे थिएटर्स की तरफ से पल्ला झाड़ना शुरू किया। हालांकि 2020 में पैनडेमिक ने थिएटर्स और फिल्मकारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। एक लंबे अंतराल के बाद आज फिर लोग मल्टीप्लेक्स की ओर रुख कर रहे हैं। यह असर है उन फिल्मों का जिन्होंने 2023 में अपनी दमदार कहानी से 90 के दशक की याद दिलाई है।

पठान, विक्रम, पोंनियिन सेलवन-1, जेलर, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, सत्यप्रेम की कथा और अब गदर-2 ने ऐसा बवाल मचाया कि लोग थिएटर्स तक आने के लिए खुद को रोक नहीं पाए।

1990 की मसाला फिल्मों ने दर्शकों को गुदगुदाया

movies made in s

1990 के दशक में शाहरुख खान, सलमान खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित, आमिर खान, जूही चावला और चिरंजीवी जैसे कई अन्य अभिनेताओं की पूरी नई खेप ने सिनेमा को उन्नत किया। इस दौरान 'हम आपके हैं कौन', 'रंगीला', 'अंदाज अपना अपना', 'मैंने प्यार किया', 'हम साथ-साथ हैं', 'कुछ कुछ होता है', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'हम दिल दे चुके सनम' आदि कई बेहतरीन फिल्मों ने दर्शकों को बांधे रखा। इन स्टार्स ने अपनी शैली का ऐसा जादू बिखेरा कि वे हर दिल अज़ीज़ हो गए।

भारतीय सिनेमा कभी सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रहा। इसे अंतरराष्ट्रीय दर्शकों ने भी खूब सराहा। आपको जानकार हैरानी होगी कि बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में विदेशी बाजार का योगदान काफी उल्लेखनीय है। उस दौरान जिस तरह से भारतीय सिनेमा हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग था ठीक वैसे ही आज की फिल्में वो करने में सफल हो रही हैं।

इसे भी पढ़ें: शाहरुख से लेकर आलिया तक, 2023 में इन सुपरस्टार्स की फिल्मों का है इंतज़ार

साल 2023 की फिल्में बॉलीवुड की डूबती नैया को पार लगाने में हो रहीं कामयाब

film rocky and rani ki prem kahani

कहा जा सकता है कि साल 2023 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए उम्मीदों के साथ हुई है। यह उम्मीद जगाई थी शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पठान' की रिलीज ने। फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के दमदार अभिनय की वजह से भारतीय सिनेमा की सोई किस्मत फिर जाग पड़ी। इस फिल्म ने यशराज बैनर के लिए 1000 करोड़ रुपये कमाए थे।

इसके बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' लोगों को थिएटर्स तक लेकर आई। इस फिल्म को देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अच्छा रिस्पॉन्स मिला और हर आयु वर्ग के लोगों ने इसे पसंद किया। इसने दुनिया भर में लोगों को लुभाया और एक सफल फिल्म के रूप में सामने आई।

पठान और सत्यप्रेम की कथा के बाद करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। दर्शकों ने आखिरकार करण जौहर के निर्देशन का जादू एक बार फिर से महसूस किया। अपने फैमिली ड्रामा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ वह लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार सिनेमा ने परिवारों को फिर एक साथ वापस लाया है। इस फिल्म से करण जौहर ने साबित कर दिखाया कि वह आज भी लोगों को साथ लाने का दम रखते हैं।

हालांकि, सनी देओल की बहुप्रतीक्षित 'गदर 2' की रिलीज के साथ, भारतीय सिनेमा का दर्जा और बढ़ गया है। यह फिल्म शाहरुख की 'पठान' के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी। 'गदर 2' की टक्कर अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' से हुई। खचाखच भरे सिनेमाघरों और दर्शकों के अटूट उत्साह के साथ, फिल्म को समीक्षकों से भी अच्छी समीक्षा मिली है।

इसे भी पढ़ें: 90 के दशक की ये 5 शानदार फिल्में जिसे देखना लोग आज भी करते हैं पसंद

कॉलीवुड के दिग्गज भी बॉक्स ऑफिस पर जमा रहे धाक

upcoming movie jawan

सुपरस्टार रजनीकांत, उलगनायगन कमल हसन, प्रसिद्ध निर्देशक मणिरत्नम, शंकर जैसे कॉलीवुड के ये सभी सितारे तमिल सिनेमा के दिग्गज माने जाते हैं। हालांकि, कुछ समय पहले अपनी लगातार असफलताओं की वजह से, लोग सोच रहे थे कि उन्होंने अपने दर्शक खो दिए।

फिल्म 'विक्रम' के साथ, कमल हसन ने जबरदस्त वापसी की और तमिल संस्करण में यह इंडस्ट्री में हिट हो गई। इसके अलावा, 'पोन्नियिन सेलवन भाग 1' के साथ, मणिरत्नम ने एक सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर दी। सुपरस्टार रजनीकांत ने भी फिल्म 'जेलर' के साथ शानदार वापसी की। फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और कॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनने की ओर अग्रसर है। कॉलीवुड के इन दिग्गजों ने भी अपनी शानदार पारी से न सिर्फ साउथ इंडियन सिनेमा बल्कि इंडियन सिनेमा में लोगों को साथ लाने में बड़ा योगदान दिया है। अभी ऐसी कई रीजनल फिल्में कतार में हैं, जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अभी आने वाले महीनों में दर्शकों को ऐसी ही फिल्मों का इंतजार है। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर की 'एनिमल' भी बहुप्रतीक्षित फिल्म है। इसके अलावा बॉलीवुड के तहखाने में इस वक्त काफी मसालेदार फिल्में हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि साल 2023 में आई इन मनोरंजक फिल्मों की वजह से थिएटर्स में 'सपरिवार' लौट रहे हैं लोग।

आपका इस बारे में क्या विचार है, अपने कमेंट्स हमें लिख भेजें। साथ ही बताएं कि आपको किस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: google searches

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP