herzindagi
akelli movie nushrratt bharuccha social media reaction

Akelli Movie Review: नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' हुई रिलीज, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन

<span style="color: #222222; font-family: Arial, Helvetica, sans-serif;">Akelli Public Review: आज यानी 25 अगस्त को नुसरत भरूचा की फिल्म अकेली रिलीज हुई है। चलिए जानते है इस फिल्म को फैंस की और से कैसा रिएक्शन मिल रहा है।</span>
Editorial
Updated:- 2023-08-25, 12:31 IST

Akelli Public Review: नुसरत भरूचा की फिल्म अकेली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की पर है जो अपने परिवार का कर्ज चुकाने और उनकी परवरिश के लिए इराक में नौकरी करने जाती है। यहां वह ISIS और इराकी फौज के बीच फंस जाती है। फैंस इस फिल्म का इंतजार ट्रेलर रिलीज के बाद से ही कर रहे थे। खैर आज यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है।

'अकेली' फिल्म कैसी है? (Akelli Public Review)

इस फिल्म को दर्शकों ने अच्छी रेटिंग दी है। उज्बेकिस्तान की लोकेशन पर बनी मोसुल का फिल्मांकन सिनेमैटोग्राफर पुष्कर सिंह ने बहुत अच्छे तरीके से किया है। फास्ट डे पर फास्ट शो देखने के बाद दर्शक नुसरत भरूचा की इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि इस फिल्म में नुसरत भरूचा ने काफी अधिक मेहनत की है। उनकी एक्टिंग की फैंस जबरदस्त तरीके से तारीफ कर रहे हैं। 

फैंस ने की जमकर तारिफ

इस फिल्म को लेकर एक व्यक्ति ने यह भी कहा है कि- जैसे कि इस फिल्म का नाम 'अकेली' है वैसे ही नुसरत भरूचा ने इस फिल्म को अकेले संभाला है। उनकी एक्टिंग की जितना तारीफ की जाए उतना कम है। एक ने यह भी कहा कि यह फिल्म उन सभी महिलाओं के लिए श्रद्धांजलि है जिन पर अपने परिवार की जिम्मेदारी है। वह महिलाएं जो अकेले अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आती हैं। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

More For You

Akelli को मैच्योर थ्रिलर फिल्म का मिला टैग

इस फिल्म में किसी भी तरह की क्रांति नहीं दिखाई गई है। इस फिल्म में केवल एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो आईएसआईएस की चुंगल से भागने की हर एक संभव कोशिश करती हैं। आज के पहले शो में दर्शकों ने कुछ मिलता जुलता रिएक्शन शेयर किया है। इस फिल्म को कई लोग मैच्योर थ्रिलर फिल्म में कह रहे है।

इसे ज़रूर पढ़ें- एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे

Akelli में नुसरत भरूचा की एक्टिंग को बताया सुपर हिट

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन प्रणय मेश्राम ने किया है। यह फिल्म किसी बड़े स्टूडियो का साथ नहीं है और फिल्म फिर भी रिलीज होने जा रही है। अभिनय की बात करें, इस फिल्म का पूरा भार नुसरत भरूचा ने अपने कंधो पर उठाया है। उनकी अभिनय की तारीफ करना तो बनता है उन्होंने अपना किरदार काफी बेखूबी पूरा किया है। 

इसे ज़रूर पढ़ें- फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से लेकर 'ड्रीम गर्ल' तक, जानें कैसे ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने की थी अपने करियर की शुरुआत

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।