पालतू जानवर भला किसे पसंद नहीं होगा। एक घर छोड़ आजकल हर कोई अपने घर में जानवर पाल रखे हैं। कुत्ता या बिल्ली ऐसे पेट्स हैं, जो हर किसी को पसंद है। बिल्ली से ज्यादा लोग घरों में कुत्ता पालना पसंद करते हैं। कुत्ते चाहे कैसे भी हो वो इंसानों से खूब प्यार करते हैं। असल जिंदगी के अलावा फिल्मों में भी आप देख सकते हैं कि कुत्ते कितने प्यारे और समझदार होते हैं। कुत्ते की वफादारी के किस्से तो सालों से चलती आ रही है। कुत्तों की इसी वफादारी और समझदारी को दिखाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई फिल्में बनाई गई है। यदि आप भी कुत्तों से बेहद प्यार करते हैं, तो आपको ये पांच फिल्में जरूर देखनी चाहिए।
ये कुछ हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में बनी फिल्में है जो कुत्तों के ऊपर बनाई गई है। इन फिल्मों में कुत्तों की फिलिंग, इमोशन, वफादारी और इंसानों के लिए उनके प्यार को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। यदि आपको कुत्ते पसंद है तो आप इन फिल्मों को देखकर जरूर रो पड़ेंगे। बेहतरीन कहानी और कॉमेडी से भरपूर इन फिल्मों को देखकर आप बोर नहीं होंगे। तो चलिए जान लेते हैं उन 5 फिल्मों के बारे में, जो खासतौर पर कुत्तों के ऊपर बनाई गई है।
वलाटी: टेल ऑफ़ टेल्स 2023
यह एक मलयालम भाषा की ड्रामा और रोमांस से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म में दो कुत्तों के बीच के प्यार और उसके संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है। अमलू और टॉमी नाम के दो कुत्ते और कुतिया एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन उनके मालिक यह नहीं चाहते की वो एक हो, जिससे दोनों घर छोड़कर भाग जाते हैं। घर से भागने के बाद दोनों खूब संघर्ष करते हैं, अम्लू को एक कुत्ता पकड़ने वाला ले जाता है। कुत्ते पकड़ने वाले आदमी के चंगुल से टॉमी और उसके दोस्त अम्लू समेत दूसरे कुत्तों को बचाते हैं और सभी आजाद हो जाते हैं (पेट केयर टिप्स)।
777 :चार्ली
साल 2022 में मलयालम भाषा में आई फिल्म 777 चार्ली एक प्रताड़ित कुत्ते और निराश आदमी धर्मा की कहानी है। धर्मा के जीवन में जब चार्ली की एंट्री होती है, तो उसकी लाइफ खुशियों से भर जाती है। फिल्म काफी इमोशनल है और लोगों ने भी इसे खूब पसंद किया है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो इसे 8.8 रेटिंग मिली है। यह फिल्म और इसकी कहानी इतनी अच्छी है कि इसे हर डॉग लवर को देखनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें : South Indian Movie: पसंद है साउथ इंडियन मूवी, तो इन 5 फिल्मों को जरूर देखें
काला 2018
साल 2018 में आई फिल्म काला पूरी तरह से कुत्ते के ऊपर नहीं है, लेकिन इस फिल्म में मणि नाम का कुत्ता भी मुख्य भूमिका में है। आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो रजनीकांत स्टारर फिल्म काला को 6.5 रेटिंग मिली है।
एंटरटेनमेंट 2014
अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया की फिल्म एंटरटेनमेंट साल 2014 में आई थी। यह फिल्म एक कुत्ते पर आधारित है, जो करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को आईएमडीबी ने 4.5 रेट किया है। यदि आपको कुत्तों से लगाव है, तो इस फिल्म को देख सकते हैं।
क्लिफोर्ड द बिग रेड डॉग 2021
बच्चों की किताब क्लिफोर्ड द बिग रेड डॉग पर इस फिल्म को बनाया गया है। इस फिल्म की कहानी में एक अकेली युवा लड़की होती है, जिसे एक लाल कुत्ता मिलता है। इस कुत्ते और लड़की के बीच अच्छी बॉन्ड बनती है। यह फिल्म उन सभी डॉग लवर्स के लिए बेस्ट है, जो कुत्तों से खूब प्यार करते हैं या जो कुत्ता पालना चाह रहे हैं। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसे 5.9 रेटिंग मिली है।
इसे भी पढ़ें : इन 5 फिल्मों को देखकर आपके बच्चे भी हो जाएंगे मोटिवेट, एक बार जरूर दिखाएं
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों