herzindagi
mirabai chanu wold weightlifting champion inside

मीराबाई चानू: 22 वर्षों में पहली बार कोई भारतीय महिला बनीं वर्ल्ड चैंपियन, राष्ट्रपति ने दी बधाई

वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में मणिपुर की मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। चानू 22 साल में वेटलेफ्टिंग में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली भरातीय महिला हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-01, 15:46 IST

वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 22 साल का सूखा खत्म करते हुए मीराबाई चानू ने गेल्ड मेडल जीता है। मीराबाई चानू 22 साल में पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने भारत्तोलन के विश्व चैंम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। 23 वर्षीय चानू ने ये गोल्ड मेडल 48 किलोग्राम भार वर्ग में जीता है। इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए चानू ने 85 किलोग्राम स्नैच और 109 किलोग्राम क्लीन ऐंड जर्क का भार उठाया, जिसे उठाने के बाद उन्होंने अपने लिए ये गोल्ड मेडल पक्का किया है। 

राष्ट्रपति ने दी बधाई 

इससे पहले वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 1995 में कर्णम मल्लेश्वरी ने स्वर्ण पदक जीता था। चानू के इस जीत के लिए राष्टपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाईयां दीं। 

राष्ट्रपति का ट्वीट राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से किया गया है। इस ट्वीट में लिखा है कि मीराबाई चानू को वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई। भारत को आप पर गर्व है। साथ में मणिपुर को भी बधाईयां जिसने देश को एक चैम्पियन महिला खिलाड़ी प्रदान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है की मीराबाई चानू पर देश गर्व करता है जिसने देश को वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उन्हें बधाईयां और उनके ब्राइट फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं। 

खेलमंत्री ने भी दी बधाईयां

खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने चानू को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि साइखोम मीराबाई चानू ने अमेरिका में आईडब्ल्यूएफ सीनियर महिला और पुरूष भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उसने 48 किलोवर्ग में 194 किलो वजन उठाया जो उसके शरीर के वजन से चार गुना है। खेलों में और जीवन में इच्छाशक्ति ही सब कुछ है। कभी हार मत मानो।  

मेरीकॉम ने भी दी बधाईयां

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन एम सी मेरीकॉम ने मीराबाई चानू को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि मीराबाई चानू को बधाई। कर्णम मल्लेश्वरी के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला भारोत्तोलक बनी।

विजेंदर सिंह ने किया सलाम 

चानू की जीत पर ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी उन्हें बधाईयां दी। विजेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि ''आज एक और भारतीय महिला ने इतिहास रच दिया है। भारत की मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैमप्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। ये महिलायें भारत को कभी निराश नहीं करती। इन्हें सलाम। 

ट्वीटर पर मीराबाई को लगातार बधाईयां मिल रही हैं। ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर बधाईयां दी हैं।

हमारी तरफ से भी चानू को बहुत सारी बधाईयां।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।