वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 22 साल का सूखा खत्म करते हुए मीराबाई चानू ने गेल्ड मेडल जीता है। मीराबाई चानू 22 साल में पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने भारत्तोलन के विश्व चैंम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। 23 वर्षीय चानू ने ये गोल्ड मेडल 48 किलोग्राम भार वर्ग में जीता है। इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए चानू ने 85 किलोग्राम स्नैच और 109 किलोग्राम क्लीन ऐंड जर्क का भार उठाया, जिसे उठाने के बाद उन्होंने अपने लिए ये गोल्ड मेडल पक्का किया है।
राष्ट्रपति ने दी बधाई
इससे पहले वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 1995 में कर्णम मल्लेश्वरी ने स्वर्ण पदक जीता था। चानू के इस जीत के लिए राष्टपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाईयां दीं।
राष्ट्रपति का ट्वीट राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से किया गया है। इस ट्वीट में लिखा है कि मीराबाई चानू को वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई। भारत को आप पर गर्व है। साथ में मणिपुर को भी बधाईयां जिसने देश को एक चैम्पियन महिला खिलाड़ी प्रदान किया।
Congratulations Mirabai Chanu for winning a gold medal in the World Weightlifting Championship. India is so proud of you. And congratulations Manipur for giving the country such a wonderful series of champion sportswomen! #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 30, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है की मीराबाई चानू पर देश गर्व करता है जिसने देश को वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उन्हें बधाईयां और उनके ब्राइट फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं।
India is proud of Mirabai Chanu, who has won a gold at the World Weightlifting Championship. Congratulations and best wishes for her future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2017
खेलमंत्री ने भी दी बधाईयां
खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने चानू को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि साइखोम मीराबाई चानू ने अमेरिका में आईडब्ल्यूएफ सीनियर महिला और पुरूष भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उसने 48 किलोवर्ग में 194 किलो वजन उठाया जो उसके शरीर के वजन से चार गुना है। खेलों में और जीवन में इच्छाशक्ति ही सब कुछ है। कभी हार मत मानो।
Saikhom Mirabai Chanu wins #Gold in 2017 IWF Senior Men & Women #weightlifting championships in Anaheim, USA.
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) November 30, 2017
In the 48 kg weight category, her total lift was 194 kg. That's 4 times her bodyweight.
In sports, and in life, 'Will' is everything. Never, EVER give up.#KheloIndia pic.twitter.com/sbs2crloVv
मेरीकॉम ने भी दी बधाईयां
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन एम सी मेरीकॉम ने मीराबाई चानू को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि मीराबाई चानू को बधाई। कर्णम मल्लेश्वरी के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला भारोत्तोलक बनी।
Congratulations #MirabaiChanu on lifting #Gold at #WorldWeightliftingChampionship and becoming 2nd Indian after Karnam Malleshwari 2 bring the glory 2 our country. She created a new record by lifting total of 194kgs of weight in women's 48kg category. #OverTwoDecades #ProudMoment pic.twitter.com/xpSG4420t9
— Mary Kom (@MangteC) November 30, 2017
विजेंदर सिंह ने किया सलाम
चानू की जीत पर ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी उन्हें बधाईयां दी। विजेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि ''आज एक और भारतीय महिला ने इतिहास रच दिया है। भारत की मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैमप्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। ये महिलायें भारत को कभी निराश नहीं करती। इन्हें सलाम।
Another Indian women athlete creates history today. India's #MirabaiChanu lifts 194kg at the World Weightlifting Championship.
— Vijender Singh (@boxervijender) November 30, 2017
She is the second Indian after Karnam Malleswari to win gold.
You Women Never Fail To Make India Proud !!! Salute 🇮🇳 pic.twitter.com/Nh2Ge7wLLD
ट्वीटर पर मीराबाई को लगातार बधाईयां मिल रही हैं। ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर बधाईयां दी हैं।
Congratulations to Mirabai Chanu for winning gold at the World Weightlifting in the US.The first Indian woman in over 20 years to win this
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 30, 2017
हमारी तरफ से भी चानू को बहुत सारी बधाईयां।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों