Who is Lt Gen Sadhna Saxena Nair: भारतीय सेना में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है, लेकिन भारतीय सेना में महिला भागीदारी के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर का नाम शामिल है, जो भारत की पहली महिला डीजी मेडिकल सर्विसेज आर्मी हैं। वायुसेना में एयर मार्शल पद पर प्रमोट किए जाने के बाद साधना को हॉस्पिटल सर्विसेस (आर्म्ड फोर्सेज) की डायरेक्टर जनरल (DG) बनाया गया था। इस पद पर नियुक्त होने वाली वे पहली महिला अधिकारी थीं। साधना वायुसेना की दूसरी महिला मेडिकल ऑफिसर हैं, जो एयर मार्शल रैंक तक पहुंची हैं। वहीं उनके पति केपी नायर 2015 में इंस्पेक्शन एंड फ्लाइट सेफ्टी के DG पद से रिटायर हो चुके हैं। इस तरह साधना और केपी नायर एयर मार्शल रैंक तक पहुंचने वाले देश के पहले कपल हैं। ऐसे में, अब सवाल उठ रहा है कि आखिर लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर कौन हैं, उनकी पढाई-लिखाई कहां से हुई और डीजी मेडिकल सर्विसेज आर्मी के तौर पर उनकी भूमिकाएं क्या हैं। तो आइए इन सवालों के जवाब हम आपको यहां देते हैं।
साधना सक्सेना नायर, एयर मार्शल के पद से प्रमोशन के बाद डीजी अस्पताल सेवा का पद संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। जनरल साधना सक्सेना भारतीय वायु सेना की पश्चिमी एयर कमान और प्रशिक्षण कमान की पहली महिला चीफ मेडिकल ऑफिसर भी रह चुकी हैं। लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने दिसंबर 1985 में सेना चिकित्सा कोर में कमीशन प्राप्त किया। उन्होंने फैमिली मेडिसिन में पीजी किया है। इसके अलावा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन में डिप्लोमा किया और साथ में दिल्ली के एम्स से मेडिकल इंफॉर्मेटिक्स में दो साल के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी पूरा किया है।
इसे भी पढ़ें- 1971 की जंग में पाक सेना से भिड़ी थी गुज्जर महिला, बहादुरी से बचाया पुंछ...पढ़िए श्रीमती माली की कहानी
लेफ्टिनेंट साधना सक्सेना नायर को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति की ओर से एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी वायु कमान और चीफ ऑफ द एयर स्टाफ प्रशंसा पत्र के साथ-साथ विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। देश की पहली महिला डीजी मेडिकल सर्विस आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना की भूमिका नई शिक्षा नीति 2020 को आकार देने में भी रही है।
इसे भी पढ़ें- 'गोल्डन गर्ल्स' बनीं वसुंधरा और अनिका, छोटी-सी उम्र में Asian Junior Trials में करेंगी देश को रिप्रजेंट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।