बिजनेस की दुनिया में बनाई अलग पहचान, जानिए प्रेरणा सिंगला की सफलता की दिलचस्प कहानी

दो बच्चों की परवरिश के साथ, प्रेरणा सिंगला ने 'विव कॉस्मेटिक्स' और 'मेफोह हेल्थकेयर' जैसी सफल कंपनियां स्थापित कीं। उनकी कहानी दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और परिवार व करियर के बीच संतुलन बिठाने की प्रेरणादायक गाथा है। यह उन सभी महिलाओं के लिए मिसाल है जो मातृत्व के साथ अपने पेशेवर सपनों को साकार करना चाहती हैं।
image

आज के दौर में जहां हर महिला अपने सपनों को पूरा करना चाहती है, प्रेरणा सिंगला जैसी उद्यमी एक मिसाल कायम कर रही हैं। दो बच्चों की परवरिश की ज़िम्मेदारी निभाते हुए, प्रेरणा ने न केवल अपने जुनून को फॉलो किया, बल्कि 'विव कॉस्मेटिक्स' और 'मेफोह हेल्थकेयर' जैसी सफल कंपनियां भी खड़ी कर दीं। उनकी कहानी केवल व्यावसायिक सफलता की नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और परिवार व करियर के बीच संतुलन बिठाने की प्रेरणादायक गाथा है।

अक्सर महिलाएं मां बनने के बाद अपने पेशेवर सपनों को त्याग देती हैं, लेकिन प्रेरणा ने साबित कर दिया कि सही सोच और अटूट समर्थन के साथ, मातृत्व और महत्वाकांक्षा दोनों को एक साथ साधा जा सकता है। उनकी यात्रा उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है जो अपने सपनों को पंख देना चाहती हैं, भले ही जीवन में कितनी भी चुनौतियां क्यों न आएं। आइए, प्रेरणा सिंगला की इस दिलचस्प और प्रेरक सफलता की कहानी को विस्तार से जानें।

आपने करियर की शुरूआत कैसे की?

Prerna singla profile story

मेरे करियर की शुरुआत मेरी इच्छा से हुई है। मुझे उत्पाद विकास में गहरी रुचि थी और मैं इसके लिए थर्ड-पार्टी मैन्यु्युफैक्चरिंग की ओर आकर्षित हुई, ताकि मैं ब्रांडों को विश्वसनीय, उच्च-गुणवत्ता और स्केलेबल समाधान प्रदान करके उन्हें सशक्त कर सकूं। इसी सोच ने 'विव कॉस्मेटिक्स' और 'मेफोह हेल्थकेयर' जैसी बड़ी कंपनी को जन्म दिया। ये दोनों ही मेरे जुनून को दर्शाते हैं। दोनों कंपनियां उभरते और तेजी से बढ़ते ब्रांडों को सहयोग देने के लिए मार्केट में लाई गई थी। विव कॉस्मेटिक्स कॉस्मेटिक उत्पाद निर्माण पर केंद्रित है, जो उत्पाद फ़ॉर्मूलेशन, पैकेजिंग और ब्रांडिंग सहायता सहित एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करता है। जबकि, मेफोह हेल्थकेयर आयुर्वेदिक और न्यूट्रास्युटिकल उत्पाद निर्माण के लिए काफी फेमस है, जो आज के स्वास्थ्य-जागरूक उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़ता है। विव कॉस्मेटिक्स और मेफोह हेल्थकेयर थर्ड-पार्टी मैन्यु्युफैक्चरिंग में प्रमुख नाम बन गए हैं। ये अब, भारत के कुछ सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांडों को सेवाएं भी प्रदान कर रहे हैं।

आपके अब तक के करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण पहलू क्या रहा है?

Success story of prerna singla

सबसे चुनौतीपूर्ण पहलू एक प्रतिस्पर्धी उद्योग में विश्वसनीयता और विश्वास स्थापित करना रहा है। एक महिला उद्यमी के रूप में, मैंने शुरुआत में संदेह का सामना किया, खासकर ऐसे क्षेत्र में जहां पुरुषों का वर्चस्व है। इन चुनौतियों पर काबू पाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी। इसके अलावा, विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में नियमों का पालन सुनिश्चित करना लगातार सीखने की मांग करता था। हालांकि, इन चुनौतियों ने मेरे काम को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही, व्यापार में ईमानदारी और नवाचार के महत्व को मजबूत किया है।

आपको अपने माता-पिता और परिवार से कितना सहयोग मिला?

मुझे अपने माता-पिता से बहुत समर्थन मिला है। उनके प्रोत्साहन और मेरी क्षमताओं पर उनके विश्वास ने मुझे सफल बनाया है। मेरी मां, श्रीमती उषा गर्ग, जो कि खुद स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में दो दशकों से अधिक के अनुभव वाली एक दूरदर्शी उद्यमी हैं। वह मेरे लिए मेफोह हेल्थकेयर में एक मार्गदर्शक शक्ति रही हैं। साथ मिलकर, हमने आयुर्वेदिक और न्यूट्रास्युटिकल उत्पादों के माध्यम से कल्याण को बढ़ावा देने के अपने साझा दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में काम किया है।

आपने इस प्रोफेशन को चुनने का फैसला क्यों किया? इसके लिए कहां से प्रेरणा मिली?

Prerna singla success story

विनिर्माण क्षेत्र में प्रवेश करने का निर्णय कुछ सार्थक बनाने की तीव्र इच्छा से प्रेरित था। आयुर्वेदिक विनिर्माण में पारिवारिक विरासत के साथ, मैंने स्वास्थ्य, कल्याण और आत्म-देखभाल को बढ़ावा देने वाले उत्पाद बनाने के लिए एक स्वाभाविक जुनून विकसित किया। मुझे वास्तव में जो प्रेरित किया, वह उभरते ब्रांडों द्वारा विश्वसनीय, उच्च-गुणवत्ता और स्केलेबल विनिर्माण समाधानों तक पहुंचने में आने वाली चुनौतियों को देखना था। मैं एंड-टू-एंड सेवाएं प्रदान करके उस अंतर को कम करना चाहती थी, जो व्यवसायों को गुणवत्ता या नियमों का पालन किए बिना अपने विचारों को साकार करने में सशक्त बनाती हैं। मुझे इसी सोच ने मेरे विनिर्माण के लिए समर्पित उद्यमों को जन्म दिया। साथ ही, उत्पादन से आगे बढ़कर उत्पाद विकास, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और नियामक सहायता तक जाने में सहायता मिली।

आप अपने वर्क लाइफ और निजी जीवन को कैसे संतुलित करती हैं?

काम और निजी जीवन को संतुलित करने के लिए सावधानीपूर्वक योजना और प्राथमिकताओं को तय करना जरूरी है। मैं अपने पेशेवर जीवन पर ध्यान रखते हुए अपने परिवार के लिए गुणवत्तापूर्ण समय निकालती हूं। विव कॉस्मेटिक्स और मेफोह हेल्थकेयर दोनों लचीलेपन और समझ के सिद्धांतों पर बनाए गए हैं, जिससे मुझे अपनी जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिलती है। मेरे परिवार और टीम के सदस्यों का समर्थन इस संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे मैं घर और काम दोनों जगह मौजूद रह पाती हूं। यही नहीं, अपने दो-दो बच्चों को संभालते हुए भी मैं कंपनी पर पूर्ण रुप से ध्यान देती हूं। अपने बच्चे को कभी किसी तरह की कमी महसूस नहीं होने देती हैं।

इसे भी पढ़ें-जुड़वा बेटों के साथ करियर ज्वाइन करना था मुश्किल, फिर भी बनीं कंपनी की CFO...पढ़ें प्रेग्नेंसी के बाद का उनका एक्सपीरियंस और सक्सेस स्टोरी

आपने समाज और महिलाओं के लिए अभी तक क्या-क्या किया है?

Prerna singla profile story in hindi

विव कॉस्मेटिक्स और मेफोह हेल्थकेयर के माध्यम से, मैंने विशेष रूप से महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित किया है। दोनों कंपनियों में अधिकांश महिला कर्मचारी हैं। इससे एक ऐसा वातावरण बनता है जहां महिलाएं वित्तीय स्वतंत्रता और पेशेवर विकास प्राप्त कर सकती हैं। एक ऐसे उद्योग में, जिस पर पारंपरिक रूप से पुरुषों का वर्चस्व रहा है, मैंने एक ऐसा स्थान बनाने का लक्ष्य रखा जहां महिलाएं उत्पादन और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं का नेतृत्व करें। एक संतुलित कार्य संस्कृति में योगदान मिले। इसके अलावा, हम विभिन्न सामुदायिक पहलों में भी शामिल रहते हैं, जो कल्याण और शिक्षा को बढ़ावा देती है।

इसे भी पढ़ें-Divya Ojha Success Story: 'छक्का कहकर चिढ़ाते थे.. आज कह रहे हैं सैल्यूट मैडम' पढ़िए बिहार पुलिस में नौकरी पाने वाली ट्रांसजेंडर दिव्या ओझा की जज्बे और मेहनत की कहानी

आप हमारे पाठकों के साथ क्या संदेश साझा करना चाहेंगी?

सफलता एक ऐसी यात्रा है, जिसमें दृढ़ता, अनुकूलनशीलता और अपने दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है। चुनौतियों को विकास के अवसरों के रूप में स्वीकार करें और लचीलेपन की शक्ति को कभी कम न आंकें। विव कॉस्मेटिक्स और मेफोह हेल्थकेयर दोनों में, हमने ऐसे मंच बनाने का प्रयास किया है, जो दूसरों को सशक्त बनाते हैं, कल्याण को बढ़ावा देते हैं, और ईमानदारी और गुणवत्ता के मूल्यों को बनाए रखते हैं। मैं महत्वाकांक्षी उद्यमियों को अपने उद्देश्य के प्रति सच्चे रहने, लगातार नवाचार करने और अपने समुदायों में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करती हूं।

इसे भी पढ़ें-भारत की एक ऐसी वीरांगना जिसने 20 साल की उम्र तक लड़े 7 युद्ध, जानिए उत्तराखंड की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP