भारत ने कॉम्नवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन में दूसरा गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। यह जूसरा गोल्ड मेडल संजीता चानू ने वेटलिफ्टिंग में जिताया है। गोल्ड कोस्ट के करारा स्टेडियम में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दो दिन दिन में दो गोल्ज नहीं जीता गया था। लेकिन संजाती चानू और मीराबाई चानू ने ऐसा कर के दिखाया है।
53 किलोग्राम की कैटेगरी में जीता स्वर्ण पदक
संजीता चानू ने 53 किलोग्राम की कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है। संजीता ने स्नैच राउंड में पहले बार के प्रयास में 81 किलोग्राम वजन उठाया फिर दूसरे प्रयास में 83 किलोग्राम और तीसरे प्रयास में उन्होंने 84 किलोग्राम का वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड बना दिया है। 53 किलोग्राम की कैटेगरी में इतना अधिक भार आज तक किसी ने नहीं उठाया था। संजीता ने स्नैच में अब तक का सबसे अधिक वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया है।
फाइनल में लोआ डिका को दी मात
संजीता चानू ने फाइनल में पीएनजी की लोआ डिका को मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने क्लीन एंड जर्क के मुकाबले में पहले बार के प्रयास में 104 किलोग्राम का वजन उठाया और दूसरे प्रयास में 108 किलोग्राम का वजन उठाकर लोआ डिका को हराया। संजीता चानू ने कुल 192 किलोग्राम का वजन उठाकर भारत को पहला गोल्ड दिलाया। लोआ ने कुल 182 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता और कनाडा की रचेल लेब्लांग को 181 के कुल वजन उठाने के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
भारत को अब तक मिले तीन पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को अब तक तीन पदक मिल गए हैं। पहला पदक गुरुराज ने वेटलिफ्टिंग में जीता था। गुरुराज ने सिल्वर मेडल जीता था। दूसरा पदक मीराबाई चानू ने भी वेटलिफ्टिंग में जीता। मीराबाई ने गोल्ड मे़ल जीता था जो कॉम्नवेल्थ गेम्स में भारत का पहला गोल्ड मेडल था। दूसरे दिन संजीता चानू भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। संजीता ने भी वेटलिफ्टिंग में ही गोल्ड मेडल जाती।
भारत पदक तालिका में तीसरे नम्बर पर
संजीता चानू के गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही भारत पदक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। अब तक के मुकाबले में भारत ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हासिल किए हैं। यह तीनों मेडल्स वेटलिफ्टिंग में ही हासिल किए गए हैं। गौरतलब है कि गोल्ड कोस्ट के करारा स्टेडियम में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय एथलीटों का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है।
ट्वीटर पर मिल रही बधाईयां
संजीता चानू के गोल्ड मेडल जीतते ही ट्वीटर पर लोगों ने बधाईयां देनी शुरू कर दी है।
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, भारतीय नारी सब पर भारी।
Bhartiya Naari Sab par Bhaari. One more Gold. Congratulations #SanjitaChanu for winning our second gold in #GC2018Weightlifting in the women's 53kg category. #CWG2018
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 6, 2018
Her second CWG gold after the 48kg one in Glasgow. Proud of you champion. pic.twitter.com/Xnms7T6Byz
वहीं राज्यवर्द्धन राठौर ने ट्वीट किया कि दोगुना हमेशा चार्मिग होता है।
Twice is always a charm!
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) April 6, 2018
What a great start to this morning. Congratulations Khumukcham Sanjita Chanu on keeping up your excellent track record of being a🥇winner at #CWG! After a Gold in Glasgow in 2014, a Gold in weightlifting at #CWG2018 as well! Very proud! #SanjitaChanu pic.twitter.com/KpLGR2GSfN
*#GC2018Weightlifting*
*India's Second Gold!*
*Kudos Sanjita Chanu!💪*
*She Carries 10Kgs More Than silver Medallist*#CWG2018 #GC2018Weightlifting
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/ECleVTqY47Recommended Video
— THALA FANS COMMUNITY™ (@TFC_mass) April 6, 2018
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों