herzindagi
saina nehwal wins indonesia masters  tournament

साइना नेहवाल ने इस मैसेज से दिया अपने पति को इंडोनेशिया मास्टर्स फाइनल की जीत का क्रेडिट

इंडियन स्टार शटलर साइना नेहवाल ने रविवार को इंडोनेशिया मास्टर्स का फाइनल जीत लिया है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-28, 15:43 IST

इंडियन स्टार शटलर साइना नेहवाल ने रविवार को इंडोनेशिया मास्टर्स का फाइनल जीत लिया है। तीन बार वर्ल्ड चैम्पियन कैरोलिना मारिन के पैर में चोट के कारण हटने से दो साल में पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब साइना नेहवाल ने अपने नाम किया। इस साल यह उनका पहला खिताब है। 

फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन चोट के कारण पहले ही सेट में बाहर हो गईं। उस समय वे मुकाबले में 10-3 से आगे थीं। इससे पहले 2012 में मारिन के खिलाफ साइना को ओलिंपिक में भी वॉकओवर मिला था तब भी मारिन चोट के कारण ही बाहर हुईं थी। 

यहां बता दें कि साइना ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मारिन ने इस साल साइना को मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हराया था।

साइना ने अपने पति को कहा थैंक्स 

साइना नेहवाल ने अपनी इस जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें उनके साथ उनके पति पारूपल्ली कश्यप नजर आ रहे हैं। साइना ने अपनी इस जीत के लिए अपने पति को थैंक्स बोला है। 

 

 

 

View this post on Instagram

Would like to thank @parupallikashyap for getting me back to some winning ways and working really hard with me for last 5 months to improve my game. Being very sick with fever the entire tournament #indonesiamasterssuper500 he still managed to come and help me ❤️❤️ .. would also like to thank @mohammed.siyadath.ullah for being there n supporting me throughout the tournament also special thank u to @arvind_sportsphysio for keeping my body stable 🤪 in the tournament 🙏 Finally a big thank you to Gopi sir too who’s always there behind the scenes .

A post shared by SAINA NEHWAL (@nehwalsaina) onJan 27, 2019 at 3:34am PST

पारूपल्ली कश्यप ने भी अपने इंस्टाग्राम पर साइना के साथ एक फोटो शेयर की है और उन्हें इस जीत की बधाई दी है। 

 

 

 

View this post on Instagram

Incredible 2 weeks ! So proud of you 😘 @nehwalsaina . The work we put in together the last month and then these two weeks , sure we dint imagine these results (semifinal and final) . On the other side really tough to see a player getting injured 😢 . Get well soon 💪💪 @carolinamarin . You were awesome these two weeks 😊. Be strong . Hope to see you soon . Take care 💪💪

A post shared by Parupalli Kashyap (@parupallikashyap) onJan 27, 2019 at 5:42am PST

 

साइन का मैसेज 

इस जीत के बाद साइना नेहवाल ने कहा, "मैं जानती हूं कि मानसिक रूप से यह कैसा होता है क्योंकि जब ओलंपिक में मुझे घुटने की चोट लगी थी तो मैं बहुत निराश थी। मैं बहुत रो रही थी। इसलिये मैं जानती हूं कि एक खिलाड़ी के लिये इस तरह की चोटों से गुजरना कितना मुश्किल होता है लेकिन खेल ही ऐसा है। ’’  

इसे जरूर पढ़ें: साइना जैसा बनने के लिए रोज सुबह 6 बजे उठती थीं श्रद्धा और खेलती थीं बैडमिंटन

साथ ही उन्होंने कहा, “मैंने यहां 8 फाइनल खेले हैं। यहां जिन लोगों ने मुझे समर्थन किया उनका बहुत शुक्रिया। मैं अपने पैर की इंजरी से वापस आई हूं। इस हफ्ते मैं फाइनल खेल पा रही हूं, यह अच्छा है। आने वाले समय में मेरा खेल सुधरेगा। इंडोनेशिया में मेरे फैन्स हर साल आकर मुझे काफी समर्थन करते हैं।"

saina nehwal wins indonesia masters  tournament

साइना ने मारिन से अब तक 6 मैच जीते

वर्ल्ड नंबर-9 साइना और वर्ल्ड नंबर-4 मारिन के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं। इनमें दोनों खिलाड़ियों ने 6-6 मुकाबले अपने नाम किए।

 

सेमीफाइनल में मारिन ने चीन की चेन युफेई को 17-21, 21-11, 23-21 से मात दी थी। वहीं साइना ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की ही बिंजिआओ को हराया। 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।