herzindagi
Neha dhupia new born daughter pictures and her name is revealed

नेहा धूपिया ने बेटी को कुछ इस अंदाज में कराया फैंस से इंट्रोड्यूस

नेहा धूपिया हालही में मां बनी हैं और उन्‍होंने एक बेटी को जन्‍म दिया है। उनकी बेटी की तस्‍वीरें और नाम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-21, 15:42 IST

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया 18 नवंबर को एक बेटी की मां बन गई हैं। अपनी बेटी के जन्‍म के बाद एक आम मां की तरह नेहा भी काफी एक्‍साइटेड हैं। नेहा और उनके हसबैंड अंगद बेदी ने अपनी बेटी के दो पिकचर्स भी शेयर किए हैं। इसके साथ ही नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है। 

Neha dhupia new born daughter pictures and her name is revealed

क्‍या है बेटी का नाम 

आमतौर पर बच्‍चे के जन्‍म के बाद उसके नाम के पीछे पिता का नाम और सर नेम जुड़ता है मगर, अब चलन बदल गया है। अब बच्‍चे के नाम के साथ पिता का नाम तो जुड़ता ही है साथ ही मां का सर नेम भी जुड़ता है। हालही में जब सानिया मिर्जा प्रेगनेंट थीं तब उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इस बात एलाकिया था कि बच्‍चा बेटा हो या बेटी उसके नाम के पीछे मिर्जा मलिक लगेगा। गौरतलब है कि सानिया मिर्जा अपने नाम के पीछे मिर्जा लगाती हैं और उनके पिता सोएब अपने नाम के पीछे मलिक लगाते हैं। सानिया की ही तरह अब नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने भी यह फैसला लिया है कि वह अपनी बेटी के नाम के पीछे धूपिया बेदी लगाएंगे। गौरतलब है कि नेहा अपने नाम के पीछे धूपिया सरनेम लगाती हैं वहीं अंगद अपने नाम के पीछे बेदी सरनेम लगाते हैं। नेहा और अंगद ने तो अपनी बेटी का नाम भी काफी मीनिंगफुल रखा है। नेहा ने बेटी का नाम सोशल मीडिया पर रिवील करते हुए लिखा है ‘मेहर धूपिया बेदी’ वही अंगद ने लिखा है रब्‍बा मेहर करे। नेहा की मेहर के नाम का मतलब है महरबानी। इसक साथ ही नेहा ने बेटी के मोजो और उसके सोते हुए की तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं और उसमें लिखा है, ‘Meher Dhupia Bedi say’s hello world’। 

Read More: शादी से पहले ही प्रेगनेंट थीं नेहा धूपिया, अब बनी बेटी की मां

Neha dhupia new born daughter pictures and her name is revealed

शादी से पहले ही थीं प्रेगनेंट 

नेहा धूपिया और अंगद बेदी एक दूसरे के काफी अच्‍छे दोस्‍त थे। दोनों की दोस्‍ती जब प्‍यार में बदली तो इस बात की खबर किसी को नहीं हुई मगर मई 2018 में जब नेहा और अंगद ने अपनी शादी की तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर अपलोड की तो सभी को यह जान कर हैरानी हुई की नेहा ने जल्‍दबाजी में शादी क्‍यों की। इसके बाद शादी के 3 महीने ही गुजरे थे कि अंगद बेदी ने नेहा के प्रेगनेंट होने की खबर सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। इसके साथ ही कई सवाल भी लोगों के मन में उठे। कुछ लोगों ने कहा कि नेहा शादी से पहले प्रेगनेंट थीं। इस बात को अंगद और नेहा ने स्‍वीकारा और एक टॉक शो में बताया कि किस तरह नेहा की प्रेगनेंसी की खबर जब उन्‍होंने अपने घर वालों को दी तो दोनों को डांट पड़ी और फिर जल्‍दबाजी में शादी हुई। शादी के 6 महीने बाद ही नेहा ने बेबी गर्ल को जन्‍म दिया है। 

Read More: शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी नेहा धूपिया, पति अंगद बेदी ने बतायी पूरी बात

Neha dhupia new born daughter pictures and her name is revealed

प्रेगनेंसी में भी किया काम 

नेहा धूपिया ने शादी के बाद और खासकर प्रेग्नेंसी में भी काम करना नहीं छोड़ा। नेहा धूपिया के टॉक शो 'नो फिल्टर नेहा' में जब उनके पति अंगद बेदी गेस्ट बनकर पहुंचे तो उन्होंने अपना ये सबसे बड़ा सीक्रेट फैंस के साथ खुद शेयर किया। हालांकि नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हैं ये बात उनकी शादी की खबरे से ही अफवाह बनकर चल रही थी। लेकिन बाद में इस अफवाह पर सच्चाई की मोहर नेहा धूपिया के पति अंगद ने ही लगा दी। इतना ही नहीं इस वीडियो में यह बात भी सामने आई कि शादी के पहले अंगद अपनी गर्लफ्रेंड नेहा के फ्लैट में ही रहते थे, लेकिन जब प्रेग्नेंसी की बात सामने आई तो नेहा ने अंगद का सामान घर से बाहर फेंक दिया था.नेहा और अंगद प्रेगनेंसी को लेकर काफी उत्‍साहित थे और बच्‍चे के आने से पहले ही दोनों ने बच्‍चे के लिए काफी शॉपिंग भी की थी। 

 

बेटी और बेटे के सवाल पर भड़क गई थीं नेहा 

एक टीवी इंटरव्‍यू के दौरान नेहा धूपिया से जब पूछा गया कि उन्‍हें बेटी चाहिए या बेटा? इस पर नेहा ने हैरान कर देने वाली जवाब दिया। नेहा ने कहा कि बेटी हो या बेट मेरा तो पहला बच्‍चा है और मुझे ऐसी कोई चाहत नहीं है। मगर, बेटी हो या बेटा स्‍वस्‍थ होना चाहिए। मैं चाहती हूं कि मेरा बच्‍चा स्‍पोर्टमेन बने और देश के लिए गोल्‍ड मैडल जीते। मगर, यहां भी सब कुछ उसकी इच्‍छा पर निर्भर करता है। अंगद और मेरे लिए हमारा होने वाला बच्‍चा बहुत अनमोल है। हम चाहते हैं कि वो ओलंपिक मे जाए और गोल्‍ड जीते मगर, हमारी चाहत से ज्‍यादा हमारे लिए हमेशा उसकी मर्जी महत्‍वपूर्ण रहेगी। लड़की हो या लड़का हम उस पर कभी अपना कोई फैसला नहीं थोपेंगे। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।