herzindagi
success story of cricketer shafali verma in hindi

17 साल की उम्र में रचा था इतिहास, जानें भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा के बारे में

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 15 साल की उम्र में की थी और 17 साल की उम्र में ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। 
Editorial
Updated:- 2023-02-17, 12:05 IST

भारतीय महिला टीम में सभी खिलाड़ियों की क्रिकेट में आने की जर्नी बहुत खास रही है। भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 15 साल की उम्र में की थी। हाल ही में वुमन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में भी शेफाली छाई रही।

नीलामी में कुल 86 खिलाड़ी सोल्ड हुए, जिनमें 30 विदेशी खिलाड़ी भी हैं। अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 विश्व कप जिताने वाली शानदार बल्लेबाज शेफाली वर्मा को महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है। शेफाली का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था। लेकिन क्या आपको पता है कि शेफाली ने कैसे क्रिकेट की दुनिया में अपना कदम रखा और अपने सपने को पूरा किया। आइए हम आपको बताते हैं।

बचपन से ही खेलने का था शौक

View this post on Instagram

A post shared by Shafali Verma (@shafalisverma17)

शेफाली वर्मा का जन्म 28 फरवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। आपको बता दें कि उनके शेफाली के पिता भी क्रिकेट खेलना बहुत अधिक पसंद करते थे।

उनका सपना था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेलें लेकिन वह अपना यह सपना नहीं पूरा कर पाए। जब उन्हें पता चला की शेफाली को भी क्रिकेट खेलने का शौक है तो उन्होंने शेफाली को घर पर ही ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी।

क्रिकेट एकेडमी में लेना चाहती थी दाखिला

View this post on Instagram

A post shared by Shafali Verma (@shafalisverma17)

उनके पिता चाहते थे कि शेफाली को प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिले तो इसके लिए वह शेफाली को क्रिकेट एकेडमी में उन्हें दाखिला दिलवाना चाहते थे।(इन 5 भारतीय महिला क्रिकेटर्स के आगे एक्ट्रेसेस भी हैं फेल) लेकिन कई कोशिशों के बाद भी शेफाली को किसी एकेडमी में एडमिशन नहीं मिला था क्योंकि वह एक लड़की थी।

shafali verma life

शेफाली को क्रिकेट सिखाने के लिए उनके पिता ने उनके 9 साल की उम्र में ही उनके बाल भी कटवा दिए थे। बाल कटवाने के बाद शेफाली लड़को जैसी दिखने लगी थी आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्हें एकेडमी में एडमिशन बाल कटवाने के बाद मिल गया था।

समाज में लोगों की सोच

View this post on Instagram

A post shared by Shafali Verma (@shafalisverma17)

जब शेफाली ने अपने बाल कटवा लिए थे तो उनके रिश्तेदार और आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोग कई तरह की टिप्पणियां करते थे लेकिन शेफाली ने इन सब बातों को पीछे छोड़कर अपने सपनों को पूरा करने पर ध्यान दिया।(स्मृति मंधाना को RCB ने 3.40 करोड़ रूपए में खरीदा, बनी सबसे महंगी खिलाड़ी) आपको बता दें कि भारत में महिला क्रिकेट एकेडमी बनने के बाद शेफाली को महिला क्रिकेट एकेडमी में दाखिला मिल गया था और पूरी मेहनत के साथ शेफाली ने प्रोफेशनल ट्रेनिंग की और फिर वह एक शानदार क्रिकेटर बनीं।

इसे जरूर पढ़ें:सिर्फ 9 साल की उम्र में खेला था नेशनल, ऐसे बनाई भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने अपनी पहचान

रिकॉर्ड किया अपने नाम

View this post on Instagram

A post shared by Shafali Verma (@shafalisverma17)

आपको बता दें कि शेफाली ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के जरिए डेब्यू किया था और भारत की ओर से वह महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में इतनी छोटी उम्र में डेब्यू करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं।

इसके अलावा शेफाली ने महिला टी-20 चैलेंज में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है और इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि शेफाली ने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत की पहली और विश्व की चौथी महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

इसे भी पढ़ें: स्मृति मंधाना 2019 आईसीसी महिला वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर में हुई शामिल

आपको शेफाली वर्मा की इंस्पिरेशनल स्टोरी जानकर कैसा लगा हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।