HZ WomenPreneur Awards 2025 Winner: कहते हैं कि 'अभी रौशन हुआ जा रहा है रास्ता...वो देखो एक औरत आ रही है'। जी हां, आज की तारीख में अगर किसी का घर रौशन हो रहा है, तो उसके पीछे एक मजबूत महिला जरूर खड़ी रहती है, जो अपने दम पर कई मुकाम हासिल कर चुकी होती है।
आज की तारीख में फैशन से लेकर ब्यूटी, खेल से लेकर डिफेन्स और डॉक्टर से लेकर बिजनेस के फील्ड में महिलाएं बुलंदियों को छू रही हैं। शिखा सरीन भी एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने तमाम मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए आज एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बन चुकी हैं।
हाल ही में हर जिंदगी वुमेन प्रेन्योर अवॉर्ड्स 2025 आयोजन किया गया था। इस अवॉर्ड समारोह में शिखा सरीन को 'हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म' अवार्ड से सम्मानित किया था। आइए इस आर्टिकल में शिखा सरीन की सक्सेस स्टोरी के बारे में जानते हैं।
शिखा सरीन का प्रारंभिक जीवन
View this post on Instagram
आज की तारीख में शिखा सरीन कई महिलाओं के लिए एक प्रेरणादायक बिजनेस वुमन हैं, जो जीवन और काम के बीच संतुलन बनाए रखने में बहुत विश्वास करती हैं। शिखा सरीन का जन्म पंजाब के सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर अमृतसर में हुआ है। अमृतसर, जो अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध माना जाता है।
शिखा सरीन की शिक्षा
View this post on Instagram
शिखा सरीन, पंजाब के अमृतसर से आती हैं। इसलिए उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अमृतसर से ही प्राप्त की है। शिखा सरीन मास्टर ऑफ आर्ट्स (कला स्नातकोत्तर) की पढ़ाई की है। शिखा सरीन अपनी डिग्री को लेकर कहती है कि डिग्री ने ही जीवन में रचनात्मक यात्रा की नींव रखी। मास्टर ऑफ आर्ट्स करने के दौरान जो अनुभव मिला, वो आगे में कई जगह बिजनेस में भी काम आए।
शिखा सरीन ने ऐसे की करियर की शुरुआत
View this post on Instagram
जब शिखा सरीन से उनके करियर के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने जवाब दिया 'करियर शुरू करने के लिए जुनून के साथ-साथ लचीलापन और स्पष्ट दृष्टि की आवश्यकता होती है और मैंने अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित किया'।
आगे कहती है कि 'कुछ दिनों बाद विवाह में होने वाली दिक्कतों के बारे में पता लगाया और यह मालूम चला कि विवाह भवन यानी बैंक्वेट हॉल को लेकर कई लोगों को परेशानी होती रहती है। खासकर, बड़े-बड़े शहरों कुछ दिक्कत होती है'। इसके बाद बैंक्वेट हॉल का विस्तार किया और नई चीजों को अपनाया।
कंपनी टर्नओवर विवरण
कंपनी टर्नओवर के बारे में शिखा सरीन ने जवाब दिया 'मेरा व्यवसाय उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है, जो शहर में तीन लोकप्रिय बैंक्वेट स्थलों के प्रबंधन के लिए एक साधारण शुरुआत से विकसित हुआ है। हमारा टर्नओवर विवाह उद्योग में रचनात्मकता और गुणवत्ता की मांग को दर्शाता है'।
इन पुरस्कारों से हो चुकी हैं सम्मानित
View this post on Instagram
आज शिखा सरीन अपने फील्ड में एक जानी-पहचानी महिला उद्यमी बन चुकी हैं। शिखा सरीन कई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं। शिखा सरीन, ऐसे अन्य कई पुरस्कारों से भी सम्मानित ही चुकी हैं, जिसके चलते उनके बिजनेस कई एक नया अध्याय जुड़ा। हर जिंदगी वुमेन प्रेन्योर अवॉर्ड्स 2025 समारोह में 'हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म' अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं।
बिजनेस में आने वाली चुनौतियां
शिखा सरीन उन महिलाओं में से एक है, जिन्होंने अपने फील्ड में आने वाले कई चुनौतियों को खड़े होकर मुकाबला किया। कई लोगों का मानना है कि इस पुरुष प्रधान क्षेत्र में एक महिला होना मुश्किल था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हमेशा अपने आप पर विश्वास रखा और आगे बढ़ती रही। आने वाले दिनों में वो 'festyn group of resorts' कंपनी को और भी आगे लेकर जाने वाली हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shikha sareen,sareen.shikha/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों