हमारे देश की महिलाएं लगातार उन्नति करते हुए सफलता की बुलंदियों को छू रही हैं। हमारे देश में कुछ ऐसी महिलाएं हैं जो अपने प्रभावशाली कार्यों की वजह से दूसरी महिलाओं के बीच न सिर्फ एक उदाहरण हैं बल्कि हम सभी को से सोचने पर मजबूर करती हैं कि वास्तव में अगर ठान लिया जाए तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है।
ऐसी ही पॉवरफुल महिलाओं में से एक हैं महिलाओं के लिए चलाई गई फाइनेंस वेबसाइट LXME की फाउंडर प्रीति राठी गुप्ता। प्रीति LXME की फाउंडर होने के साथ फाइनेंस एक्सपर्ट और इंटरप्रेन्योर हैं।आइए जानें प्रीति से जुड़ी कुछ ख़ास बातें।
प्रीति ने HR कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से B.com करने के बाद S.P. जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से फैमिली मैनेज्ड बिज़नेस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। प्रीति LXME की फाउंडर हैं और सालों से महिलाओं के हित के लिए काम कर रही हैं।।
हमारा समाज एक मेल डोमिनेटेड सोसाइटी को फॉलो करता है, जहां ये माना जाता है कि औरतें फाइनेंस और पैसे के इन्वेस्टमेंट (सेफ फ्यूचर के लिए किस उम्र में महिलाएं कहां और कितना करें इनवेस्टमेंट)से दूर ही रहें तो बेहतर है। ऐसे समाज में प्रीति राठी ने महिलाओं को वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाने और उन्हें फाइनेंस की जानकारी देने के लिए विशेष रूप से एक कम्युनिटी बनाई है, जिसका नाम LXME है। एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 64 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में केवल 33 प्रतिशत महिलाएं ही अपने निवेश के निर्णय लेती हैं। प्रीति राठी गुप्ता द्वारा स्थापित कम्युनिटी महिलाओं के लिए वित्तीय लें दें सीखने के रास्ते के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है।
मुंबई स्थित LXME का उद्देश्य पैसे के मामलों पर महिलाओं के लिए वित्तीय ज्ञान और उनके बीच के गैप को भरना है। LXME महिलाओं को वित्तीय रूप से अपने फैसले लेने में मदद करती है। यह प्लेटफ़ॉर्म वेब पर और एक ऐप के रूप में उपलब्ध है।
इसे जरूर पढ़ें:जानें कौन हैं NoDowry Shaadi की सीमा सिंह, दहेज प्रथा के खिलाफ चला रही हैं मुहिम
धन के मामलों को सरल बनाना, अपने वित्त का प्रभार लेने वाली महिलाओं के लिए सबसे बड़ी बाधाओं में जटिल वित्तीय साधनों की तरह शिक्षा और जागरूकता की कमी है, अपने धन के साथ जोखिम लेने का डर, और वित्तीय नियोजन के लिए घरों के पुरुष सदस्यों पर पूर्ण रूप से निर्भरता। LXME उन समस्याओं को दो तरह से हल करता है। सबसे पहले, यह महिलाओं के लिए वित्तीय उत्पादों जैसे म्यूचुअल फंड, स्टॉक, बॉन्ड और विकल्पों के बारे में व्यापक ब्लॉग पोस्ट, पाठ्यक्रम और सीखने के मॉड्यूल के माध्यम से खुद को शिक्षित करने के लिए पर्याप्त मार्ग प्रदान करता है जो वित्त की दुनिया की जानकारी देते हैं। दूसरा, यह महिलाओं के एक समुदाय को वित्तीय वार्तालापों में शामिल करने के लिए बनाता है।
प्रीति राठी गुप्ता को एक वित्तीय नारीवादी के रूप में सबसे अच्छा वर्णित किया जा सकता है। भारत के महिलाओं के लिए बनाए गए पहले फाइनेंसियल प्लानिंग प्लेटफॉर्म(नई दुल्हन को ऐसे करनी चाहिए फाइनेंशियल प्लानिंग)LXME की संस्थापक प्रीति ने महिलाओं की प्रगति में भरपूर योगदान दिया है। उनकी इस कम्युनिटी में महिलाओं और वित्त के बीच के गैप को भरने का पूरा प्रयास किया जाता है जो वास्तव में सराहनीय है।
इसे जरूर पढ़ें: Women's Day Special : जानें MissMalini की मालिनी अग्रवाल के जीवन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें
वास्तव में प्रीति राठी गुप्ता हम सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जिन्होंने महिलाओं को न सिर्फ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है बल्कि अपने वित्तीय निर्णय स्वयं लेने की क्षमता का विकास भी किया है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: priti rathi gupta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।