महलिाओं द्वारा अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराना बहुत ही सामान्य बात है। लेकिन फिर भी हमारे देश में पब्लिक प्लेस में महिलाओं द्वारा अपने बच्चे को दूध पिलाना एक तरह का टैबू माना जाता है। इस टैबू को बहुत ही डिसेंट तरीके से इस हॉकी खिलाड़ी द्वारा अपने बच्चे को दूध पिलाना तोड़ता है। ये काम कनाडा की हॉकी खिलाड़ी ने किया है। जिसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि ब्रेस्ट कोई सेक्स सिंबाल नहीं।
असहजता को खत्म करने की शुरुआत
पब्लिक प्लेस में महिलाओं द्वारा अपने बच्चे को दूध पिलाना महिलाओं को भी और आसपास के लोगों को भी असहज कर देता है। कनाडाई हॉकी खिलाड़ी ने इस असहजता को तोड़ने का काम किया है। इस महिला हॉकी खिलाड़ी ने ना सिर्फ मैच के बीच में अपने बच्चे को ड्रेसिंग रूम में स्तनपान कराया बल्कि उसकी तस्वीर को भी सोशल मीडिया साझा किया है।
मां ने क्लिक की थी फोटो
जब कनाडाई हॉकी खिलाड़ी अपने बच्चे को दूध पिला रही थी तो उनकी मां ने उनकी फोटो क्लिक कर ली थी। इस बात की जानकारी कनाडाई खिलाड़ी सेरा को नहीं थी। इसकी जानकारी सेरा को तब मिली जब उनकी मां ने उन्हें फोटो दिखाए। सेरा ने कहा कि इन तस्वीरों को साझा करना मेरे लिए जबरदस्त अनुभव है क्योंकि मैं वह कर रही थी जो मुझे अपनी बेटी के साथ करना बेहद अच्छा लगता है। जिसके बाद सेरा ने अपनी इस स्तनपान की तस्वीर को फेसबुक पर साझा किया है।
फेसबुक पर शेयर की फोटो
ड्रेसिंग रूम में क्लिक हुई फोटो पेशे से शिक्षक (milkywaylactationservices के अनुसार)सेरा स्माल ने फेसबुक पर अपने आठ माह के बच्चे को स्तनपान कराते हुए तस्वीर साझा की है, जिसमे वह ग्रोवेडेल वाइपर्स हॉकी की ड्रे्स में हैं और ड्रेसिंग में अपने बच्चे को स्तनपान करा रही हैं।
सेरा की मां बताती हैं कि जब मैंने यह तस्वीर क्लिक की तो मेरी बेटी ड्रेसिंग रूम में थी। उन्होंने अपनी बेटी के बार में बात करते हुए बताया कि "मेरी बेटी जब चार वर्ष की थी तबसे वह हॉकी खेल रही है और हॉकी उसके जीवन का हिस्सा रहा है। जब मैंने देखा कि वह ड्रेसिंग रूम में तैयार हो रही थी तो उससे पहले वह अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा रही थी। मुझे इससे ज्यादा सुंदर दृश्य आजतक नहीं दिखा।"
ब्रेस्ट सेक्स सिंबल नहीं
सेरा ने लिखा है कि मैं इस स्तनपान की तस्वीर को साझा करते हुए गर्व महसूस कर रही हूं, मैं खुद को युवा महसूस कर रही हूं। इस तस्वीर के जरिए मैं लोगों के बीच उस असहजता को तोड़ना चाहती हूं जिसे लेकर लोग गलत अवधारणा बनाते हैं। महिलाओं को पब्लिक प्लेस में स्तनपान कराने में कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए और लोगों को इससे असहज भी नहीं होना चाहिए। यह बेहद खूबसूरत और साधारण सी बात है। इसे कहीं भी और कभी भी किया जा सकता है। और ब्रेस्ट कोई सेक्स सिंबल नहीं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों