herzindagi
Ek ladki ko dekha to aisa laga movie trailer is out with sonam kapoor secret

Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga Trailer: फिल्म में आखिर क्या है सोनम कपूर का ‘सीक्रेट’

फिल्म में अरेंज मैरिज, फादर-डॉटर रिलेशनशिप और महिलाओं की सैक्शुआलिटी पर बात की गई है। आइए जानते हैं इस फिल्म में क्या खासियत है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-28, 14:36 IST

बॉलीवुड फैशनीस्टा सोनम कपूर शादी के बाद पहली बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। उनकी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का ट्रेलर लॉन्च भी हो गया है। इस फिल्म में सोनम कपूर के साथ ही राजकुमार राव, जूही चावला और अनिल कपूर भी हैं। यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन से पहले ही रिलीज हो जाएगी। हालकि इस फिल्म का टाइटल सुनकर ऐसा लगता है कि इस फिल्म में लव स्टोरी होगी। यह टाइटल भी फिल्‍म 'लव स्‍टोरी' के सॉन्‍ग से लिया गया है। इस फिल्‍म में अनिल कपूर ओर मनीष कोयराला पर यह गाना ि‍फिल्‍माया गया था।  मगर ऐसा कुछ भी नहीं है। फिल्म में अरेंज मैरिज, फादर-डॉटर रिलेशनशिप और महिलाओं की सैक्शुआलिटी पर बात की गई है। आइए जानते हैं इस फिल्म में क्या खासियत है। 

Ek ladki ko dekha to aisa laga movie trailer is out with sonam kapoor secret

फिल्म में सोनम कपूर का रोल 

फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में सोनम के किरदार का नाम स्वीटी है। मूवी ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि स्वीटी बचपन से ही शादी के सपने संजोती है। बड़े होने के बाद भी वह शादी के बारे में सोचा करती है। उसे एक लड़का पसंद भी होता है, जो कि राजकुमार राव हैं। मगर, अनिल कपूर, जो कि स्वीटी के पिता है उन्हें राजकुमार राव के साथ स्वीटी की नजदीकियां पसंद नहीं आतीं। वह स्वीटी को इसके लिए डांटते भी हैं। मगर, तब उन्हें स्वीटी का वह सीक्रेट पता चलता है, जो उसने सिर्फ अपने दोस्त साहिल मिर्जा यानी राजकुमार राव को बताया होता है।

 

 

 

View this post on Instagram

I watched the trailer only for Darshan but now i am in love with the movie😍 Finally we don't have a "ghisi piti love story" 🙄 and Bollywood really gifted us with some amazing content❤ Will be watching this movie for sure❤ @vinodchoprafilms @shellychopradhar you guys gave a literal meaning to the title actually😺 . . @darshanravaldz @iamjuhichawla @sonamkapoor @anilskapoor @rajkummar_rao @shellychopradhar @rochakkohli @foxstarhindi @foxstarindia #letlovebe #ekladkikodekhatohaisalaga #1stfeb2019 #Darshanraval #Darshanravaldz #dr

A post shared by ❤DARSHARTH❤ (@darshan.musicwaala.fanclub) onDec 27, 2018 at 12:09am PST

More For You

यह सीक्रेट क्या यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। मगर फिल्म में दिखाया गया है कि महिलाओं को समाज के डर से कई बार अपनी सैक्शुआलिटी और इच्छाओं को छुपाना पड़ता है। शायद  फिल्म में सोनम कपूर का इशारा भी इसी ओर है। 

Read More: जूही चावला ने आमिर खान से चार साल नहीं की थी बात, जानिए क्या थी वजह

Ek ladki ko dekha to aisa laga movie trailer is out with sonam kapoor secret

पहली बार बाप-बेटी साथ कर रहे काम 

सोनम कपूर को इंडस्ट्री में आए एक दशक हो चुके हैं मगर आज तक किसी भी फिल्म में सोनम और उनके पिता अनिल कपूर ने साथ काम नहीं किया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि सोनम असल जिंदगी में अपने पिता अनिल कपूर के साथ उनकी ऑन स्क्रीन बेटी का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म में बाप-बेटी की बॉन्डिंग भी दिखाई गई है। इसलिए यह फिल्म जब रिलीज होगी तो आपको आपके फादर के साथ देखने जरूर जाना चाहिए। 

Read more: लव यू पापा ...अनिल कपूर के बर्थडे पर सोनम कपूर ने लिखा ये इमोशनल मैसेज

Ek ladki ko dekha to aisa laga movie trailer is out with sonam kapoor secret

जूही चावला का कमबैक 

फिल्म ‘लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ इस फिल्म में जूही चावला भी हैं। जूही चावला बहुत समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आई हैं। इससे पहले जूही चावला 2014 में आई फिल्म गुलाबी गैंग में माधुरी दीक्षित के साथ नजर आई थीं। इसके साथ ही इस वर्ष रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में भी उन्होंने गेस्ट एपियरेंस दी थीं। 

 

 हम कह सकते हें कि ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस के पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं. लंबे अरसे बाद जूही चावला को सिल्वर स्क्रीन पर देख कर दर्शक खुश हैं. पिता के रोल में अनिल कपूर को भी दर्शकों ने परफेक्ट कहा है। इसके साथ सोनम कपूर का सीक्रेट जानने और राजकुमार राव की मैजिकल एक्टिंग देखने के लिए एक बार फिर से दर्शक पूरी तरह तैयार हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।