बिग बॉस सीजन 12 को कई कारणों से जाना जाएगा। पहली बार बिग बॉस के किसी सीजन में कंटेस्टेंट्स को जोड़ी में लाया गया, पहली बार बिग बॉस के सीजन में सेलिब्रिटीज से ज्यादा कॉमनर्स की संख्या रही। पहली बार कोई क्रिकेटर घर में कंटेस्टेंट बन कर आया और पहली बार घर में शायद ही कोई होगा जिसने झगड़ा न किया हो। खासतौर पर बिग बॉस सीजन 12 में सबसे ज्यादा कैट फाइट्स फीमेल कंटेस्टेंट्स के बीच देखने को मिली। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि घर में कौन-कौन सी महिला कंटेस्टेंट्स हैं, जिनके बीच पूरे सीजन कभी नहीं बन सकी।
सभा खान- सृष्टि रॉड
बिग बॉस सीजन 12 में शुरुआत से ही दो ग्रुप बने रहे। एक था कॉमनर्स का और दूसरा था सेलिब्रिटीज का। जहां कॉमनर्स सेलिब्रिटीज को लाइक नहीं करते थे वहीं सेलिब्रिटीज को कॉमनर्स पसंद नहीं आते थे। टास्क में भी दोनों अपने-अपने ग्रुप के लिए खेलते रहे। ऐसे ही एक टास्क में घर का कैप्टन बनने के लिए सभा खान और सृष्टि रॉड के बीच मुकाबला हुआ और यह मुकाबला दोनों ने इतना पर्सनल ले लिया कि दोनों की लड़ाई हो गई। जहां सृष्टि रॉड ने सभा खान के बाल खींचे वहीं सभा खान ने सृष्टि रॉड को धक्का मार कर गिरा दिया। इंतहां तो तब हो गई जब बिग बॉस को सीजन में पहली बार कोई हार्ड स्टेप लेना पड़ा। सभा और सृष्टि के झगड़े की वजह से बिग बॉस दोनों को ही पूरे सीजन में कभी न कैप्टन बनाए जाने की सजा सुना दी। हालाकि दोनों कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर ज्यादा दिन टिक नहीं पाए।
दिपिका कक्कड़- सुरभी राणा
दिपिका और सुरभी। यहां भी एक कॉमनर और दूसरा सेलिब्रिटी है। जहां दिपिका बिग बॉस के घर में सीजन की शुरुआत से थीं वहीं सुरभी वाइल्ड कार्ड एंट्री के द्वारा बिग बॉस के घर आईं थीं। दोनों के व्यवहार में जमीन आसमान का अंतर था। सुरभी का स्वभाव वाइल्ड है और दिपिका का सॉफ्ट। दोनों ही कंटेस्टेंट बिग बॉस सीजन 12 की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रही हैं। फिनाले वीक में भी दोनों एक दूसरे की कॉम्पीटीटर बनी रहीं। मगर, दोनों के बीच के रिश्ते की बात करें तो, पूरे सीजन भर यह रिश्ता खट्टा-मीठा बना रहा। सुरभी हमेशा दिपिका को फेक कहती रही और दिपिका भी सुरभी घर का सबसे ज्यादा बत्तमीज कंटेस्टेंट करती रहीं। सुरभी ने तो यह तक कहा कि दिपिका घर के अन्य कंटेस्टेंट्स का सहारा पा कर आगे बढ़ी हैं। वहीं दिपिका ने भी सुरभ पर गंदा खेल खेलने का इलजाम कई बार लगाया।
Read More: बिग बॉस 11 की हिना खान की तरह है बिग बॉस 12 की दीपिका कक्कड़, जाने क्या हैं सिमिलारिटीज
सोमी खान-जसलीन
सोमी खान और जसलीन कहने के लिए दोनों ही कॉमनर्स थीं मगर, दोनों में ही घर के मेल कंटेस्टेंट रोमिल चौधरी को लेकर कई बातों पर सहमती नहीं बनती थी और दोनों ही आपस में लड़ती थीं। दरअसल रोमिल दोनों की अपना अच्छा दोस्त कहते थे मगर यह बात सोमी को पसंद नहीं आती थी। सोमी चाहती थीं कि रोमिल केवल उनके दोस्त बन कर रहें। इस बात को लेकर दोनों के आपस में झगड़े होते थे। बात तो तब बढ़ गई जब टास्क के दौरान सोमी और जसलीन को सरपंच बनाया गया और दोनों ही आपस में ही झगड़ गईं। इस बात पर बिग बॉस ने भी दोनों की आलोचना की थी।
बिग बॉस सीजन 12 में कंटेस्टेंट्स के बीच हुई कैट फाइट को देखना कई बार रोचक रहा तो कई बार यह झगड़े गंदगी सारी हदें पार कर गए। इन झगड़ों में ता किसी की जीत हुई न किसी की हार बल्कि बिग बॉस ने हर स्थिति में निसपक्ष हो कर दोनों ही कंटेस्टेंट्स को सजा दी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों