वैसे तो आंखों की किसी भी परेशानी को इग्नोर नहीं करना चाहिए, क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही बहुत आंखों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। लेकिन एक नई रिसर्च के अनुसार आंखों में मौजूद छोटे पीले धब्बों को भी इग्नोर नहीं करना चाहिए क्योंकि यह डिमेंशिया (पागलपन) के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। यानी अगर आपकी आंखों में पीले रंग के धब्बे दिखाई देते हैं तो आपमें डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए तुरंत अपनी आंखों का चेकअप कराएं।
इन धब्बों को हार्ड ड्रसेन के नाम से जाना जाता है। ये फैट और कैल्शियम के जमा होने से बनते हैं। यह रेटीना के नीचे एक परत में बनता है और इन्हें स्कैन में देखा जा सकता है।
यह उम्र बढ़ने का एक आम संकेत है, लंबे समय तक इन धब्बों को नुकसानदेह नहीं माना जाता था! लेकिन शोध के निष्कर्षों से पता चला है कि चार फीसदी हेल्दी लोगों की तुलना में ये धब्बे अल्जाइमर के 25 फीसदी से ज्यादा लोगों में पाए गए हैं। उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट के क्वीन यूनिवर्सिटी के इमरे लेंगेल ने कहा, "हमने पाया है कि अल्जाइमर बीमारी में ड्रूसेन जमा होने से जुड़े ज्यादा हिस्से हैं।"
Read more: शरीर में दिखें ये 8 सिमटम्स तो, महिलाएं कभी न करें नजरअंदाज
परिणामों से यह भी पता चलता है कि अल्जाइमर वालों में मोटी ब्लड वेसल्स पाई जाती हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन को धीमा कर देती हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि इस तरह धब्बों की स्कैनिंग व आंख की ब्लड वेसल्स की जांच अल्जाइमर बीमारी की निगरानी के लिए एक महत्वपूर्ण जरिया हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।