World Vitiligo Day 2020: सफेद दाग क्‍या हैं? इसके कारण, लक्षण और उपचार के बारे में जानें

वर्ल्‍ड विटिलिगो डे के मौके पर हम आपको बता रहे हैंं कि सफेद दाग क्‍या हैंं? इसके कारण, लक्षण और उपचार के बारे में विस्‍तार से जानें। 

vitiligo problem main

हर कोई बेदाग त्‍वचा चाहता है लेकिन कभी-कभी शरीर में कुछ ऐसे दाग हो जाते हैं, जिसे लाख कोशिशों और उपचार के बाद भी हम दूर नहीं कर पाते हैं। एक ऐसी ही समस्‍या विटिलिगो है, जिसे सफेद दाग के नाम से जाना जाता है। सफेद दाग त्‍वचा से जुड़ी समस्‍या है, जो किसी को भी हो सकती है। इस समस्‍या में त्वचा में सफेद रंग के पैच बन जाते हैं, जो समय के साथ बढ़ते रहते हैं। सफेद दाग शरीर के किसी भी हिस्‍से में हो सकते हैं। इस समस्‍या को लेकर ज्‍यादातर लोगों का मानना है कि यह एक से दूसरे व्‍यक्ति को हो सकती है। इसलिए इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। वर्ल्‍ड विटिलिगो डे के मौके पर हम आपको सफेद दाग के बारे में विस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

यह त्वचा की समस्‍या आपके बालों और मुंह के अंदरूनी हिस्से को भी प्रभावित कर सकती है। हम आपको बता दें कि हमारे शरीर में मेलेनिन की उपस्थिति हमारी त्वचा और बालों का रंग निर्धारित करती है। सफेद दाग तब होते हैं, जब हमारी त्वचा की कोशिकाएं मेलेनिन का उत्पादन बंद कर देती हैं। यूं तो यह समस्‍या किसी की भी त्‍वचा पर हो सकती है, लेकिन डार्क कलर की त्‍वचा पर बहुत ज्‍यादा देखने को मिलती है। इस बीमारी के बारे में हम आपको एक बात और बता दें कि यह कोई छूत की या जानलेवा बीमारी नहीं है। कुछ लोग इस बात पर जोर देते हैं और बुरा महसूस करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:सफेद दाग से छुटकारा पाने के लिए एक्‍सपर्ट के ये नेचुरल तरीके अपनाएं

vitiligo problem inside

सफेद दाग के कारण

  • सफेद दाग के सही कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन कुछ कारक हैं जो इसमें योगदान कर सकते हैं:
  • यह समस्‍या ओवरएक्टिव इम्‍यून सिस्‍टम के कारण भी हो सकती है जिसे ऑटोइम्यून डिसऑर्डर कहा जाता है।
  • सफेद दाग की समस्‍या वंशानुगत भी हो सकती है।
  • बहुत ज्‍यादा सनबर्न के कारण सफेद दाग की समस्‍या हो सकती है।
  • अगर आपका जेनेटिक ऑक्सीडेटिव स्‍ट्रेस असंतुलन है, तो त्वचा का मलिनकिरण होना संभव है।

सफेद दाग के लक्षण

  • हाथों, चेहरे, पैरों और जेनिटल एरिया के पास भी पैच में त्‍वचा सफेद होने लगती है।
  • कुछ मामलों में बालों, भौंहों या यहां तक कि पलकें समय से पहले सफेद होने लगती है।
  • टिश्‍यु, जो आपके मुंह और नाक के अंदर लाइन बनाते हैं, वह भी कलर खो सकते हैं।
  • विटिलिगो किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह 30 साल की उम्र से पहले दिखाई देता है।
vitiligo problem treatment inside

सफेद दाग का ट्रीटमेंट

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी (एएडी) के अनुसार विटिलिगो "एक कॉस्मेटिक समस्या से बहुत ज्‍यादा है। यह एक हेल्‍थ से जुड़ी समस्‍या है, जिसका मेडिकल ट्रीटमेंट होना चाहिए।"

हेल्‍थ वेबसाइट मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार, कुछ ऐसे टिप्‍स हैं जिससे ये पैच दिखाई देने कम हो सकते हैं:

इसे जरूर पढ़ें: सफेद दाग के कारण ना हों डिप्रेस, मुमकिन है इसका इलाज

सनस्क्रीन

AAD के अनुसार सनस्क्रीन का इस्‍तेमाल करें क्योंकि यह त्वचा के हल्के पैच को कवर करने में मदद करता है, खासतौर पर ऐसी स्किन के लिए जो धूप के कारण बर्न हो जाती है। त्वचा के लिए कौन सा सनस्क्रीन सबसे अच्छा होता है, यह जानने के लिए अपने त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करें।

कैलीसिपोट्रिन (Dovonex)

विटामिन डी का रूप, कैल्सिपोट्रिन एक टॉपिकल ऑइंटमेंट है, जिसका इस्‍तेमाल कॉर्टिकोस्टेरॉइड के साथ किया जा सकता है। हालांकि, इससे आपको खुजली, ड्राई स्किन और चकत्ते जैसे साइड इफेक्‍ट हो सकते हैं।

मुझे उम्‍मीद है आपको सफेद दाग से जुड़ी लगभग सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्‍यम से मिल गई होगी। लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस समस्‍या को लेकर कोई सवाल है तो हमें फेसबुक पर कमेंट करके बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP