पसीनेदार और uncomfortable गर्मी के बाद, सर्दियों के स्वागत से हम सब राहत की सांस लेते हैं। ना केवल इस मौसम में सूरज अच्छा लगने लगता है बल्कि सर्दियों के आते ही हमारे stylish trench coats और boots भी निकल आते हैं। लेकिन लाइफ की बहुत सारी चीजों की तरह, सर्दियां भी महिला की अच्छी दोस्त नहीं हो सकती हैं। जी हां इस मौसम में महिलाओं के सामने बहुत सारी समस्याएं आती हैं जिसका कोई comfortable solutions भी नहीं होता है। यहां ऐसी ही 6 अजीब स्थितियां के बारे में बताया गया है जिसमें महिलाएं सर्दियों के दौरान खुद को पाती हैं। शायद आप भी winters में ऐसा ही कुछ महसूस करती होगी।
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए अक्सर लोग cap लगाते हैं लेकिन सर्दियों में cap लगाना भी महिलाओं के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होता क्योंकि cap उतारने के बाद उनके बाल भी cap के आकार जैसे हो जाते हैं। है ना महिलाओं के लिए यह बड़ी मुसीबत।
सर्दियों में पूरी बॉडी कवर होने के कारण अक्सर महिलाएं वैक्सिंग नहीं करवाती हैं। खासतौर पर टांगों की वैक्सिंग तो शायद ही कोई महिला करवाती हो। लेकिन हर बार जब भी आप बैठती हैं तो आपके ankles बालों का secrets खोल ही देते हैं।
Stockings आपको तब तक बहुत अच्छी लगती हैं, जब तक कि वह नीचे गिरना शुरू नहीं होती। और एक बात क्या आप जानती हैं? आप उसे खींचते समय अपने नाखूनों से कैसे चीरती हैं?
सर्दियों में स्किन इतनी ड्राई हो जाती हैं कि महिलाओं के लिए जितना भी lip balm और moisturiser हो कभी पूरा ही नहीं होता है। उन्हें इन सब चीजों की ज्यादा और ज्यादा जरूरत होती है।
आप सर्दियों में अच्छी तरह परतों को पहनकर ultimate style diva की तरह दिखने के लिए तैयार होती हैं। लेकिन आपको इन सब को पहनने पर तब अफसोस होता है जब आपका bladder फटने को तैयार होता है और इतनी परतों के कारण pants खुलने का नाम ही नहीं लेती।
सर्दियों में रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जब वातावरण ठंडा होता है तब body में उपस्थित पसीना बनाने वाली glands अपना आकार छोटा कर लेती हैं। इन glands का उद्देश्य body की गर्मी को बनाये रखना होता है। जब glands का आकार छोटा होता है तब muscles में छिंचाव आता है और रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि सर्दियों में ठंड के कारण रोंगटे ही खड़े नहीं होते बल्कि आपके निपल्स भी हर बातचीत में अपनी मौजूदगी का दावा करना चाहते हैं।
इन सब चीजों को लगभग सभी महिलाएं महसूस करती है। क्या आप भी ऐसा महसूस करती हैं?
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।