आज चंद्रमा कर्क राशि में है और आश्लेषा नक्षत्र में भ्रमण कर रहा है। द्वादशी तिथि और शिव योग का मेल एक ऐसा दिन बना रहा है जब छोटी बातों का असर गहरा हो सकता है। ऐसे में आज बोलते वक्त थोड़ा रुकना और सुनते वक्त थोड़ा सोच समझकर प्रतिक्रिया देना फायदेमंद रहेगा। किसी रिश्ते में लिया गया फैसला आज दोबारा सोचने का मौका भी देगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज किसी पुराने रिश्ते को लेकर उलझन में पड़ सकती हैं। जो बात पहले सही लग रही थी, आज उस पर मन डगमगाएगा। शादीशुदा महिलाएं किसी तीसरे व्यक्ति की बातों को लेकर पार्टनर से उलझ सकती हैं, लेकिन दिन ढलते-ढलते बात संभल जाएगी। अविवाहित महिलाओं को कोई ऐसा मैसेज मिल सकता है जिससे बीते दिनों का कोई जुड़ा किस्सा याद आ जाएगा। परिवार में किसी छोटे सदस्य को लेकर निर्णय लेना पड़ सकता है। आज का दिन रिश्तों में ज़्यादा सोचे बिना चलने का नहीं है।
तुला राशि की महिलाएं ऑफिस में काम के बोझ से घिरी रहेंगी। कोई प्रोजेक्ट बार-बार टलने की वजह से चिड़चिड़ापन आ सकता है लेकिन कोई जूनियर आपकी मदद करेगा जिससे राहत मिलेगी। आपसे उम्मीद की जा रही है कि आप दूसरों के काम को भी थोड़ा ठीक करें, इसलिए आज आपको खुद पहल करनी पड़ सकती है। अगर आप किसी एग्ज़ाम की तैयारी कर रही हैं तो आज का दिन पढ़ाई में बहुत फोकस ला सकता है। व्यापारी महिलाएं किसी पुराने क्लाइंट से बात करने का मन बनाएंगी और बातचीत का रुख बदल सकता है।
तुला राशि की महिलाएं आज पैसों के मामले में थोड़ा बचकर चलें। शॉपिंग करते समय आपसे कुछ ज़्यादा खर्च हो सकता है, इसलिए कार्ड इस्तेमाल करने से पहले दो बार सोचें। किसी यात्रा से जुड़ा खर्च अचानक बढ़ सकता है। लेकिन शाम तक एक छोटी सी फाइनेंशियल राहत मिलेगी जिससे मन हल्का होगा। आज आपको निवेश के लिए कोई सलाह मिल सकती है लेकिन उस पर तुरंत फैसला ना लें।
तुला राशि की महिलाएं आज पैर और एड़ियों में सूजन महसूस कर सकती हैं। सुबह उठते ही गुनगुने पानी में थोड़ा नमक डालकर पैर डुबोना राहत देगा। आज बहुत देर तक बंद जूते पहनने से बचें और कोशिश करें कि आरामदायक सैंडल या स्लिपर्स पहनें। दालें और राजमा जैसी भारी चीजें आज पेट में गैस या कब्ज़ की वजह बन सकती हैं, इसलिए थोड़ी हलकी और घर की बनी चीज़ें खाएं।
आज तुला राशि की महिलाएं किसी जल स्रोत के पास जाकर नारियल चढ़ाएं या पास के मंदिर में जाकर जल चढ़ाएं। इससे रिश्तों की उलझनें सुलझेंगी और मन को ठंडक मिलेगी। आज का लकी रंग है आसमानी नीला और लकी नंबर है 4।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।